टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल का ब्रोशर लॉन्च से पहले लीक, सामने आई कई जानकारी
हाइलाइट्स
भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स 13 जनवरी 2021 को देश में अल्ट्रोज़ प्रिमियम हैचबैक का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले इस कार का ब्रोशर ऑनलाइन लीक हो गया है जिसमें इसके फीचर्स और रंगों के साथ और भी कई सारी जानकारी सामने आ गई है. अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल को एक्सज़ैड प्लस वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जो नए हार्बर ब्लू कलर में पेश की होगी. कुछ समय पहले इंटरनेट पर सामने आई फोटो के आधार पर हम कह सकते हैं कि दिखने में अल्ट्रोज़ का नया टर्बो मॉडल सामान्य हैचबैक जैसा ही है.
टाटा मोटर्स नए मॉडल को सामान्य से अलग दिखाने के लिए कार के बाहरी हिस्से में कुछ बदलाव कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी अल्ट्रोज़ के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को कार के मध्यम और टॉप मॉडल के साथ पेश करेगी. पिछली बार नज़र आई फोटो में सामने आया था कि अल्ट्रोज़ के पिछले हिस्से में टर्बो बैजिंग दी जाएगी. इस कार को दिवाली 2020 के आस-पास लॉन्च किया जाना था, हालांकि कंपनी को इस काम में कुछ देरी हुई है. लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल के लॉन्च की जानकारी का खुलासा कर दिया है.
तकनीकी तौर पर देखें तो टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल के साथ नैक्सॉन वाला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है, लेकिन कुछ अलग ट्यून के साथ. अनुमान है कि यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 108 बीएचपी पावर और 1,500-5,500 आरपीएम पर 140 एनएम पीक टॉर्क पैदा करेगा. यह इंजन संभवतः 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और कुछ समय बाद हम कार के साथ ऑटोमैटिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन मिलने का भी अनुमान लगा सकते हैं. नैक्सॉन में लगा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 118 बीएचपी ताकत और 170 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.
ये भी पढ़ें : हैरियर से 70 मिमी लंबी है जल्द लॉन्च होने वाली 2021 टाटा सफारी - प्रताप बोस
फिलहाल हैचबैक पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में बेची जा रही है. इनमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 85 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, और 89 बीएचपी ताकत के साथ 200 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. कंपनी ने सामान्य तौर पर कार के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है. पहले लीक हुए दस्तावेज़ में सामने आया है कि अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल की एक्सशोरूम कीमत रु 7.99 लाख से रु 8.75 लाख तक होगी. जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य टाटा अल्ट्रोज की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 5.44 लाख है जो रु 7.89 लाख तक जाती है.