टाटा मोटर्स ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कूपे कॉन्सेप्ट Curvv
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने बिल्कुल नए Curvv इलेक्ट्रिक कूपे कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा लिया है. अन्य मॉडलों की तरह, टाटा कर्व ईवी कूपे भी ब्रांड के सिग्नेचर इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन पर बनी है और इसे नई जेन 2 आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. नया टाटा कर्व ईवी कूपे कॉन्सेप्ट सबकॉम्पैक्ट नेक्सॉन ईवी से लंबी है और इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी, जबकि इसका व्हीलबेस भी नेक्सॉन ईवी से 50 मिमी लंबा है. बड़े व्हीलबेस से कार में ज़्यादा बड़ा बैटरी पैक में लगाने में मदद मिली है जो लगभग 500 किमी की ड्राइव रेंज के साथ बेहतर ताकत देगा.
कंपनी कार पर लगभग 500 किमी की ड्राइव रेंज का वादा कर रही है.
डिज़ाइन की बात करें तो सामने की ओर बंद पैनल हावी है जिसके साथ डीआरएल लगी हैं. कार पर आपको वही स्प्लिट एलईडी हेडलाइट देखने को मिलती हैं जिनको हमने अन्य टाटा मॉडल में देखा है. नई टाटा Curvv EV कूपे कॉन्सेप्ट साइड से अलग और अधिक स्टाइलिश दिखती है और झुकी हुई छत इसके पिछले हिस्से से विलीन हो जाती है. पिछले हिस्से की बात करें तो यह काफी दमदार दिखती है और साथ में लगी टेललाइट्स भी काफी मॉडर्न दिखती हैं.
यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ ऑटोमैटिक का रिव्यू
टाटा मोटर्स ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नई ईवी एक कनेक्टेड कार होगी और इसमें सभी तरह के आधुनिक फीचर्स दिए जांएगे. कॉन्सेप्ट के कैबिन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखे जा सकते हैं. कार को भारतीय बाजार में 2024 में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद यह MG ZS EV और ह्यून्दे कोना जैसी कारों को टक्कर देगी.