लॉगिन

टाटा मोटर्स ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कूपे कॉन्सेप्ट Curvv

अन्य मॉडलों की तरह, टाटा नेक्सॉन ईवी कूपे भी ब्रांड के सिग्नेचर इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन पर बनी है और टाटा नेक्सॉन ईवी से बड़ी है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 6, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने बिल्कुल नए Curvv इलेक्ट्रिक कूपे कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा लिया है. अन्य मॉडलों की तरह, टाटा कर्व ईवी कूपे भी ब्रांड के सिग्नेचर इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन पर बनी है और इसे नई जेन 2 आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. नया टाटा कर्व ईवी कूपे कॉन्सेप्ट सबकॉम्पैक्ट नेक्सॉन ईवी से लंबी है और इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी, जबकि इसका व्हीलबेस भी नेक्सॉन ईवी से 50 मिमी लंबा है. बड़े व्हीलबेस से कार में ज़्यादा बड़ा बैटरी पैक में लगाने में मदद मिली है जो लगभग 500 किमी की ड्राइव रेंज के साथ बेहतर ताकत देगा.

    j750m36

    कंपनी कार पर लगभग 500 किमी की ड्राइव रेंज का वादा कर रही है.

    डिज़ाइन की बात करें तो सामने की ओर बंद पैनल हावी है जिसके साथ डीआरएल लगी हैं. कार पर आपको वही स्प्लिट एलईडी हेडलाइट देखने को मिलती हैं जिनको हमने अन्य टाटा मॉडल में देखा है. नई टाटा Curvv EV कूपे कॉन्सेप्ट साइड से अलग और अधिक स्टाइलिश दिखती है और झुकी हुई छत इसके पिछले हिस्से से विलीन हो जाती है. पिछले हिस्से की बात करें तो यह काफी दमदार दिखती है और साथ में लगी टेललाइट्स भी काफी मॉडर्न दिखती हैं.

    यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ ऑटोमैटिक का रिव्यू

    टाटा मोटर्स ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नई ईवी एक कनेक्टेड कार होगी और इसमें सभी तरह के आधुनिक फीचर्स दिए जांएगे. कॉन्सेप्ट के कैबिन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखे जा सकते हैं. कार को भारतीय बाजार में 2024 में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद यह MG ZS EV और ह्यून्दे कोना जैसी कारों को टक्कर देगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें