टाटा हैरियर डार्क एडिशन अब निचले वेरिएंट्स में भी उपलब्ध, खामोशी से हुए लिस्ट
हाइलाइट्स
कुछ महीने पहले लॉन्च हुए टाटा हैरियर के डार्क एडिशन को शुरुआत में सिर्फ टॉप मॉडल एक्सज़ैड के साथ पेश किया गया था जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 16.76 लाख रखी गई थी. टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी की डिज़ाइन में कम से कम 14 बदलावों के साथ डार्क एडिशन पेश किया था जो सामान्य मॉडल से दिखने में काफी अलग हो गई है. अब भारतीय ऑटो निर्माता ने खामोशी से डार्क एडिशन को हैरियर एसयूवी के निचले वेरिएंट्स में पेश किया है. हैरियर डार्क एडिशन को अब एक्सटी और एक्सटी प्लस में भी उपलब्ध कराया गया है जिनकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः रु 16.50 लाख और रु 17.30 लाख रखी गई है.
टाटा हैरियर एक्सज़ैड वेरिएंट की आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 17.85 लाख बताई गई है, वहीं एक्सज़ैड प्लस की कीमत रु 19.10 लाख है. दिलचस्प है कि टाटा मोटर्स ने इस स्पेशल एडिशन को सिर्फ मैन्युअल वेरिएंट में पेश किया है. ऑटोमैटिक वेरिएंट टॉप मॉडल एक्सज़ैड और एक्सज़ैड प्लस में ही मिलते हैं. टाटा हैरियर डार्क एडिशन अधिक प्रिमियम दिखाता है जिसके साथ ऐटलस ब्लैक बॉडी कलर, 17-इंच ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स, प्रिमियम लैदर अपहोल्स्ट्री, ब्लैकस्टोन मेट्रिक्स डैशबोर्ड जैसे कई बदलाव डिज़ाइन में किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : टाटा नैक्सॉन को मिली नई बाइ-टर्बो स्टाइल थीम, तकनीक में नहीं हुआ कोई बदलाव
नई डार्क थीम के अलावा एसयूवी के बाकी फीचर्स को लगभग सामान्य मॉडल जैसा ही रखा गया है. टाटा की इस सबसे महंगी एसयूवी के साथ 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने विकल्प के तौर पर 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया है. एसयूवी में लगा इंजन 138 बीएचपी पावर और 350 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता वाला है. टाटा हैरियर एसयूवी की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 13.84 लाख है जो रु 20.30 लाख तक जाती है.