carandbike logo

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी को मिलेगा लेन डिपार्चर असिस्ट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Harrier Facelift, Safari Facelift To Get Lane Departure Assist
हाइड्रोलिक से इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग में बदलाव से इस फीचर का उपयोग करने की अनुमति मिलती है.
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 20, 2023

हाइलाइट्स

    हमने फेसलिफ़्टेड टाटा हैरियर और सफ़ारी के बारे में अपने रिव्यू में बताया था कि हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग से इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग पर स्विच करने से गाड़ी को चलाने के तरीके में ज़मीन-आसमान का अंतर आ गया है. हमने यह भी बताया कि कैसे यह कदम एसयूवी ट्विंस के लिए सक्रिय सुरक्षा फीचर्स के मोर्चे पर कुछ नए रास्ते खोलेगा.

    2

    इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग का उपयोग टाटा मोटर्स को दोनों एसयूवी में रडार-आधारित ADAS में लेन डिपार्चर असिस्ट फीचर जोड़ने की अनुमति देता है. हाइड्रोलिक स्टीयरिंग सिस्टम से सुसज्जित पहले के मॉडलों में यह संभव नहीं था. दुर्भाग्य से, शुरुआती मॉडलों में यह फीचर गायब है क्योंकि टाटा अभी भी अंतिम प्रोडक्शन मॉडल के लिए सिस्टम को ठीक कर रहा है. एक बार ठीक हो जाने के बाद, इसे आने वाले वाहनों के लिए भी पेश कर दिया जाएगा. जिन लोगों को शुरुआती कार मिल चुकी हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टाटा मोटर्स इसे ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के जरिए जारी करेगी.

    Harrier and Safari

    इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में दोनों टाटा को हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, रियर कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित ADAS फीचर्स मिले थे. इसके अलावा, फेसलिफ़्टेड मॉडल को अब तक एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल मिल चुका है.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर फेसलिफ्ट ₹ 15.49 लाख की शुरुआती कीमत पर हुई लॉन्च, सफारी फेसलिफ्ट की कीमत ₹ 16.19 लाख से शुरु

     

    टाटा की एसयूवी ट्विन्स ने हाल ही में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में किसी भी भारत में बनी कार के लिए सबसे बेहतर आंकड़ा पार किया था. उन्हें मानक के रूप में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, टीपीएमएस, हिल स्टार्ट असिस्ट और रोलओवर मिटिगेशन सहित कई सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल