लॉगिन

टाटा हैरियर और सफारी स्टील्थ एडिशन हुए लॉन्च, केवल 2,700 कारों तक सीमित

स्टील्थ एडिशन को पहली बार 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था और इसमें एक मैट ब्लैक पेंट रंग विकल्प है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 21, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • स्टील्थ एडिशन सबसे महंगे मॉडल पर आधारित हैं
  • सफ़ारी स्टील्थ एडिशन 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों में पेश किया गया है
  • केवल 2700 कारों की बिक्री तक सीमित है

टाटा मोटर्स ने भारत में सफारी के 27 साल पूरे होने के जश्न के मौके पर सफारी और हैरियर लिमिटेड स्टील्थ एडिशन को लॉन्च कर दिया है. जिन्हें केवल 2,700 कारों तक सीमित किया गया है. सफारी स्टील्थ डार्क एडिशन रु.25.75 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आती है, जबकि हैरियर स्टील्थ डार्क एडिशन की कीमतें रु.25.10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि एसयूवी के ये एडिशन सबसे महंगे सफारी एक्म्प्लिश्ड प्लस और हैरियर फियरलेस प्लस वेरिएंट पर आधारित हैं.हैरियर स्टील्थ एडिशन एसयूवी  की कीमत डार्क एडिशन से रु.25,000 ज्यादा है, जबकि इसी तरह, सफारी स्टील्थ एडिशन की कीमत सबसे महंगे डार्क एडिशन से रु.45,000 ज्यादा है. लिमिटेड 2700 यूनिट्स तक बिक्री के लिए सीमित स्टील्थ एडिशन की बुकिंग आज से ऑनलाइन और देश भर में टाटा के डीलरशिप पर शुरू हो गई है.

Tata Safari Stealth

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्ग रेंज 40.5 kWh हुआ बंद; अब केवल 30 kWh और 45 kWh बैटरी के साथ उपलब्ध

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
टाटा हैरियर फियरलेस+ स्टील्थ एडिशनरु. 25.10 लाख
टाटा हैरियर फियरलेस+ स्टील्थ एडिशन ऑटोमेटिकरु. 26.50 लाख
टाटा सफारी एक्म्प्लिश्ड+ स्टील्थ एडिशनरु. 25.75 लाख
टाटा सफारी एक्म्प्लिश्ड+ स्टील्थ एडिशन ऑटोमेटिकरु. 27.15 लाख
टाटा सफारी एक्म्प्लिश्ड+ (6 सीटर) स्टील्थ एडिशन ऑटोमेटिक रु. 27.25 लाख

 

टाटा ने सफारी और हैरियर ईवी के इन खास वैरिएंट को पहली बार 17 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया था, हालाँकि, हैरियर ईवी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना है. हैरियर और सफारी के इस नए एडिशन में मैट ब्लैक बाहरी रंग के साथ-साथ स्टील्थ ब्लैक कैबिन थीम भी है.

Tata Harrier Stealth 1

इन नए वैरिएंट के साथ हैरियर और सफारी दोनों को स्टील्थ मैट ब्लैक बाहरी रंग में पेश किया जा रहा है. दोनों एसयूवी में फ्रंट ग्रिल, बंपर, अलॉय व्हील को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. बाकी डिज़ाइन जैसे कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट और इन एसयूवी का पूरा आकार स्टैंडर्ड मॉडल के समान है.दिखने में आकर्षक होने के अलावा, दोनों एसयूवी एक बेहतर सड़क उपस्थिति और 19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील के साथ भी आती हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें कैबिन के बाहर और अंदर स्टील्थ बैज मिलते हैं.

Tata Safari Stealth 2

एसयूवी के कैबिन को एक ऑल-ब्लैक "कार्बन नॉयर" थीम मिलती है. दोनों एसयूवी स्टील्थ ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक कैबिन के साथ आती हैं.इसके अलावा बाकी चीज़ें डार्क एडिशन वैरिएंट के समान ही हैं, जिसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, 10-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एलिमेंट्स मिलते हैं. सुरक्षा के लिए, ब्रांड लेवल 2 ADAS और 7 एयरबैग जैसे फीचर्स पेश कर रही है.

 

टाटा ने हैरियर और सफारी स्टेल्थ एडिशन एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों एसयूवी अभी भी 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आना जारी हैं, जो 170 बीएचपी और 350 एनम का टॉर्क बनाती हैं और 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें