टाटा हैरियर का नया एक्सटी प्लस वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 16.99 लाख
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने 2020 हैरियर का नया एक्सटी प्लस वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए रखी गई है. ये कीमत उन ग्राहकों के लिए तय की गई है जो सितंबर 2020 में कार बुक करते हैं जो इसकी डिलिवरी 31 दिसंबर 2020 से पहले लेने वाले हैं. 1 अक्टूबर 2020 से एसयूवी के इस वेरिएंट की कीमत में इज़ाफा किया जाएगा. टाटा हैरियर एक्सटी प्लस वेरिएंट का सबसे बड़ा आकर्षण पैनोरमिक सनरूफ है जो सुरक्षा के मद्देनज़र कार पार्क करते ही अपने-आप बंद हो जाती है. इसके अलावा इस सनरूफ के लिए एंटी पिंच फीचर और बारिश शुरू होते ही स्वतः बंद होने वाला फीचर्स भी दिया गया है.
नए वेरिएंट के लॉन्च पर टाटा मोटर्स की पैसेंजर वाहन यूनिट के मार्केटिंग हेड, विवेक श्रीवत्स ने कहा कि, "हमारी नए फॉरऐवर फिलॉसफी की राह में सभी उत्पादों को नए पुर्ज़ों और फीचर्स से अपडेट किया जा रहा है और हम अपनी सबसे महंगी हैरियर एसयूवी के नए एक्सटी प्लस वेरिएंट लॉन्च करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि नया एक्सटी प्लस वेरिएंट टाटा हैरियर को चुनने में ग्राहकों के लिए विकल्प बढ़ाएगा जिससे उन्हें ज़्यादा प्रिमियम फीचर्स का आनंद मिल सके, इसके अलावा नई हैरियर के साथ दी गई पैनोरमिक सनरूफ से ये दमदार एसयूवी अब और भी ज़्यादा आकर्षक हो गई है."
ये भी पढ़ें : EESL ने टाटा को दिया 150 नैक्सॉन EV का ऑर्डर, सरकारी काम में होगा उपयोग
टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी में और कोई बदलाव नहीं किया है और इसके साथ पहले जैसे 2-लीटर का डीजल इंजन दिया है जो बीएस6 मानकों वाला है. बीएस6 टाटा हैरियर रेन्ज को कंपनी ने इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया था. टाटा हैरियर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रु 13.84 लाख है जो एसयूवी के बेस डीजल मैन्युअल एक्सई वेरिएंट की कीमत है और टॉप मॉडल एक्सज़ैडए प्लस डार्क एडिशन के लिए ये कीमत रु 20.30 लाख तक जाती है.