टाटा मोटर्स की चुनिंदा कारों पर Rs. 40,000 तक फायदे, इसी महीने मिलेगा लाभ
हाइलाइट्स
भारत की वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने सितंबर 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर रु 40,000 लाभ देने की घोषणा की है. देसी कार निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन सभी ऑफर्स की जानकारी दी है जो टाटा टिआगो, टिगोर, नैक्सॉन और हैरियर पर लागू होते हैं. इस फायदों में कन्ज़्यूमर स्मीक और ऐक्सचेंज ऑफर शामिल हैं. टाटा की नई कार में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 30 सितंबर 2021 तक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि अल्ट्रोज़ प्रिमियम हैचबैक और सबसे महंगी सफारी एसयूवी पर कंपनी ने कोई लाभ नहीं दिया है.
टाटा टिआगो हैचबैक पर अधिकतम रु 25,000 तक लाभ दिया गया है जिसमें कन्ज़्यूमर स्मीक के रु 10,000 और ऐक्सचेंज ऑफर के लिए रु 15,000 का लाभ दिया जा रहा है. यह लाभ टाटा टिआगो के एक्सटी और एक्सटी ओ वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं. इस हैचबैक के सभी वेरिएंट्स पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रु 20,000 तक लाभ दिए जा रहे हैं. इनमें कन्ज़्यूमर स्मीक और ऐक्सचेंज बोनस के लिए क्रमशः रु 10,000-10,000 दिए गए हैं. टाटा टिआगो एनआरजी पर कोई ऑफर नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें : आगामी टाटा पंच माइक्रो SUV के केबिन से कंपनी ने हटाया पर्दा, जल्द होगी लॉन्च
टाटा टिगोर पर कुल रु 25,000 तक लाभ मिला है जिसमें कन्ज़्यूमर स्मीक के लिए रु 10,000 और ऐक्सचेंज बोनस के लिए रु 15,000 का फायदा दिया जा रहा है. टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर नैक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ रु 15,000 तक लाभ दिया गया है जो कार के सिर्फ डीज़ल वर्जन पर दिया जा रहा है. इसके अलावा नई डार्क रेन्ज पर कोई लाभ कपनी ने नहीं दिया है. अंत में टाटा की 5-सीटर हैरियर पर कुल रु 40,000 का फायदा मिल रहा है जिसमें हैरियर डार्क रेन्ज पर सिर्फ रु 20,000 तक ऐक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया गया है.