टाटा मोटर्स की चुनिंदा कारों पर जून 2021 में मिल रहे Rs. 65,000 तक फायदे
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने जून 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर दमदार ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. टाटा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार देशी निर्माता कंपनी ने टिआगो, टिगोर, नैक्सॉन और हैरियर जैसी कारों पर रु 65,000 तक लाभ दिया है. नई टाटा कार की खरीद में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कन्ज़्यूमर स्कीम और ऐक्सचेंज ऑफर के रूप में इसका फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने चुनिंदा कारों पर सभी फायदे 30 जून 2021 तक ही उपलब्ध कराए हैं. बता दें कि टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ प्रिमियम हैचबैक और नई टाटा सफारी एसयूवी पर कोई लाभ नहीं दिया है.
टाटा टिआगो हैचबैक पर कुल रु 25,000 तक लाभ दिया जा रहा है जिसमें रु 15,000 का कन्ज़्यूमर डिस्काउंट और रु 10,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. दूसरी तरफ टाटा टिगोर सबकॉम्पैक्ट सेडान पर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए रु 30,000 तक लाभ पेश किया गया है जिसके अंतर्गत रु 15,000 कन्ज़्यूमर स्कीम और रु 15,000 ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने गुजरात के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 25 टाटा विंगर एंबुलेंस
नैक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर इस महीने लाभ दिया गया है, एसयूवी के डीज़ल वेरिएंट पर रु 15,000 तक डिस्काउंट मिला है. सनद रहे कि नैक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट पर कोई लाभ कंपनी ने पेश नहीं किया है. कंपनी ने सबसे ज़्यादा रु 65,000 तक लाभ 5-सीटर टाटा हैरियर एसयूवी पर दिया है जिसमें रु 25,000 तक कॉर्पोरेट ऑफर और रु 40,000 तक ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. ये लाभ केमो और डार्क एडिशन के अलावा एक्सज़ैड प्लस, एक्सज़ैडए प्लस वेरिएंट्स पर लागू नहीं हुए हैं. इन मॉडल्स पर टाटा ने रु 40,000 तक लाभ मुहैया कराए हैं.