टाटा मोटर्स ने की अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलाव की घोषणा
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि उनके सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर - ग्वेंटर बश्चैक अपने पद से 30 जून 2021 को हटा दिए जाएंगे. टाटा मोटर्स ने इससे पहले बताया था कि बश्चैक निजी कारणों से इस वित्त वर्ष के अंत तक जर्मनी जाना चाहते हैं. हालांकि इस वित्त वर्ष के अंत तक वह कंपनी के सलाहकार पद पर कायम रहेंगे.
यही कारण है कि गिरीश वाघ टाटा मोटर्स बोर्ड में 1 जुलाई 2021 से बतौर एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर कार्यभार संभालेंगे. टाटा ग्रूप के चेयरमैन, एन चंद्रशेखरन ने कहा कि, “5 साल तक सफलतापूर्वक टाटा मोटर्स की बागडोर संभालने और आने वाले समय के लिए नींव मजबूत करने के लिए मैं ग्वैंटर का धन्यवाद करता हूं. बतौर कंपनी के सलाहकार उनकी इसी लगन की मैं आगे भी उम्मीद करता हूं.”
ये भी पढ़ें : 2021 लैंड रोवर रेन्ज रोवर वेलार भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 79.87 लाख
टाटा मोटर्स का घरेलू व्यापार बहुत अच्छी तरह काम कर रहा है जिसकी अगुवाई करने के लिए गिरीश वाघ कमर्शियल वाहन विभाग के प्रसिडेंट बने रहेंगे, वहीं शैलेश चंद्रा पैसेंजर वाहन विभाग के प्रेसिडेंट होंगे. ये दोनों बराबरी से कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के साथ मिलकर काम करेंगे. इनके अलावा थिएरी बोलोर बतौर सीईओ, जगुआर लैंड रोवर इंडिया, इस विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे.