carandbike logo

टाटा मोटर्स ने की अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलाव की घोषणा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Announces Changes To Its Board Of Directors
टाटा मोटर्स ने पहले बताया था कि बश्चैक निजी कारणों से इस वित्त वर्ष के अंत तक जर्मनी जाना चाहते हैं. जानें अब कौन देखेगा टाटा मोटर्स में इस पद पर काम?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि उनके सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर - ग्वेंटर बश्चैक अपने पद से 30 जून 2021 को हटा दिए जाएंगे. टाटा मोटर्स ने इससे पहले बताया था कि बश्चैक निजी कारणों से इस वित्त वर्ष के अंत तक जर्मनी जाना चाहते हैं. हालांकि इस वित्त वर्ष के अंत तक वह कंपनी के सलाहकार पद पर कायम रहेंगे.

    4ek1f51बश्चैक निजी कारणों से इस वित्त वर्ष के अंत तक जर्मनी जाना चाहते हैं

    यही कारण है कि गिरीश वाघ टाटा मोटर्स बोर्ड में 1 जुलाई 2021 से बतौर एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर कार्यभार संभालेंगे. टाटा ग्रूप के चेयरमैन, एन चंद्रशेखरन ने कहा कि, “5 साल तक सफलतापूर्वक टाटा मोटर्स की बागडोर संभालने और आने वाले समय के लिए नींव मजबूत करने के लिए मैं ग्वैंटर का धन्यवाद करता हूं. बतौर कंपनी के सलाहकार उनकी इसी लगन की मैं आगे भी उम्मीद करता हूं.”

    ये भी पढ़ें : 2021 लैंड रोवर रेन्ज रोवर वेलार भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 79.87 लाख

    ran9nkogशैलेश चंद्रा पैसेंजर वाहन विभाग के प्रेसिडेंट होंगे

    टाटा मोटर्स का घरेलू व्यापार बहुत अच्छी तरह काम कर रहा है जिसकी अगुवाई करने के लिए गिरीश वाघ कमर्शियल वाहन विभाग के प्रसिडेंट बने रहेंगे, वहीं शैलेश चंद्रा पैसेंजर वाहन विभाग के प्रेसिडेंट होंगे. ये दोनों बराबरी से कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के साथ मिलकर काम करेंगे. इनके अलावा थिएरी बोलोर बतौर सीईओ, जगुआर लैंड रोवर इंडिया, इस विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल