टाटा मोटर्स ने तत्काल बढ़ाई अपने सभी वाहनों की कीमतें, 22 जनवरी से लागू हुईं
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने तत्काल प्रभाव से अपनी सभी कारों की कीमतों में रु 26,000 की बढ़ोतरी कर दी है. कीमतों में यह बढ़ोतरी 22 जनवरी 2021 से लागू कर दी गई है जिसमें मॉडल के हिसाब से कीमतों में इज़ाफा किया गया है. कंपनी ने पिछले महीने ही अपने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं और अब की गई बढ़ोतरी कंपनी के पैसेंजर वाहनों पर की गई है. बता दें कि टाटा मोटर्स ने यह साफ कर दिया है कि बढ़ी हुई कीमत उन वाहनों पर लागू नहीं की जाएगी जिन्हें ग्राहकों ने 21 जनवरी 2021 से पहले बुक किया है.
आज के दौर में अमूमन सभी वाहन निर्माता कंपनियां साल की शुरुआत में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ती हैं तो अब ट्रेंड बन चुका है. वजह भी सबकी समान होती है जो लागत मूल्य में इज़ाफा, कच्चे माल की कीमत बढ़ना और कई आर्थिक पहलू हैं. इसी तरह की बात टाटा मोटर्स ने इस साल भी की है जब कीमतों में इज़ाफे का कारण बढ़े हुए लागत मूल्य और स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी, कीमती धतु और सेमी-कंडक्टर्स बताया है और इसके चलते कंपनी अब वाहन की बढ़ी हुई कीमतों का कुछ हिस्सा ग्राहकों से लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज़ आईटर्बो वेरिएंट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 7.73 लाख
वित्तीय वर्ष 2020 से तुलना करें तो वित्त वर्ष 2021 की पहली तीन तिमाहियों में टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहनों की मांग में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इनमें कारों और एसयूवी शामिल हैं. वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स ने पिछली 33 तिमाहियों की सबसे ज़्यादा बिक्री दर्ज की है जिसे पूरा करने के लिए कंपनी सप्लाई चेन में तेज़ी ला रही है, साथ ही उत्पादन भी बढ़ा रही है जिससे बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.