carandbike logo

टाटा मोटर्स जनवरी 2018 से बढ़ाएगी अपनी सभी कारों की कीमतें, Rs. 25,000 तक बढ़ेंगे दाम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Announces Price Hike On Entire Range From January 2018
टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी 2018 से अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा करने का फैसला लिया है. कंपनी ने बदलती बाजार स्थिति और लागत दर बढ़ जानें के बाद यह फैसला लिया है. टाटा अपने कार लाइन-अप में सभी के दाम 25,000 रुपए तक बढ़ाने वाली है. खबर टैप कर जानें क्या बोले टाटा पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस के प्रसिडेंट?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 11, 2017

हाइलाइट्स

  • टाटा मोटर्स की बढ़ाई हुई कीमतें 1 जनवरी 2018 से लागू होने वाली हैं
  • लागत दर में बढ़ोतरी और बदलती बाजार परिस्थिति है इज़ाफे की वजह
  • टाटा अपनी सभी कारों की कीमतों में 25,000 रुपए तक इज़ाफा करेगी
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है. कंपनी जनवरी 2018 से अपनी कारों के दाम 25,000 रुपए तक बढ़ाने वाली है. यह टाटा के सभी यात्री वाहनों पर लागू होने वाली कीमतें हैं और 1 जनवरी 2018 से प्रभाव में आने वाली हैं. टाटा ने इन सभी कारों की लागत बढ़ जानें के बाद यह फैसला लिया है. बता दें कि सिर्फ टाटा ही नहीं, हाल ही में टोयोटा के साथ स्कोडा ने भी अपनी सभी कारों के दामों में इज़ाफा किया है. गौरतलब है कि काफी समय पहले ही ये तय हो गया था कि भारत में सभी कार निर्माता कंपनियां कीमतें बढ़ाएंगी. यह सिर्फ टाटा का ही फैसला नहीं बल्कि आने वाले कुछ ही दिनों में बाकी कंपनियां भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है.
 
tata nexon vs maruti suzuki vitara brezza
टाटा की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन की शुरुआती कीमत बढ़ा दी गई है
 
टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस के प्रेसिडेंट मयंक पारेख ने बताया कि, “बदलती बाजार परिस्थितियों, बढ़ती लागत और कई सारे बाहरी आर्थिक पहलुओं को देखते हुए कंपनी ने कारों की कीमतों में इज़ाफा करने का फैसला लिया है. हम अपनी ग्रोथ को बनाए रखने के लिए तत्पर हैं और आने वाले कुछ सालों में हम टाटा टिआगो, हैक्सा, टिगोर और हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नैक्सन जैसी कारों का नया पोर्टफोलियो तैयार करने वाले हैं.”

ये भी पढ़ें : जनवरी 2018 से 3% तक बढ़ जाएंगे टोयोटा की सभी कारों के दाम, अभी खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर्स
 
कंपनी ने यह भी घोषणा की टाटा की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन की शुरुआती कीमत बढ़ा दी गई है और कंपनी अब इस कार को 31 दिसंबर के बाद इंट्रोडक्टरी कीमत पर नहीं बेचेगी. इसके साथ ही कंपनी 1 जनवरी 2018 से इस रेन्ज की सभी की कीमतें 25,000 रुपए तक बढ़ाने वाली है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने सितंबर में ही अपनी नई और पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए है. बता दें कि हाल ही में टाटा ने इस कार की 10,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा छुआ है जिससे इस कार की भारत में बढ़ती लोकप्रियता साफ दिखाई दे रही है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल