carandbike logo

टाटा ने छुआ सांनद प्लांट में 5 लाख वाहन बनाने का आंकड़ा, ये है कंपनी का अगला प्लान

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Crosses 500000 Production Milestone At Sanand Plant
टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि गुजरात स्थित सानंद प्लांट से कंपनी ने 5 लाख पैसेंजर वाहन का उत्पादन पूरा किया है. टैप कर जानें नई SUV के बारे में?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 24, 2018

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि गुजरात में स्थित टाटा के सानंद प्लांट से कंपनी ने 5 लाख पैसेंजर वाहन का उत्पादन पूरा कर लिया है. सानंद प्लांट में इस साल अगस्त से ही 100 प्रतिशत क्षमता वाला उत्पादन शुरू किया गया है और उस समय भी टाटा ने कहा था कि कंपनी इसी रफ्तार से उत्पादन करके अक्टूबर तक 5 लाख पैसेंजर वाहनों को बाज़ार में सप्लाई का टार्गेट पूरा कर लेगी. जून 2010 में सानंद फैसिलिटी में टाटा मोटर्स ने उत्पादन शुरू किया था जिसमें टाटा टिआगो और टिगोर के अलावा टाटा नैनो का भी प्रोडक्शन किया जा रहा है. टाटा ने इस महीने की शुरुआत में ही अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सिडान टिगोर का अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च किया है और सानंद प्लांट से डीलरशिप पर भेजा गया 5,00,000वां वाहन भी यही कार रही.
     
    टाटा मोटर्स का यह प्लांट 1100 एकड़ में बनाया गया है और इसे खासतौर पर टाटा नैनो के उत्पादन के लिए बनाया गया था. बाद में इस प्लांट में कई नई छोटे आकार की कारों के उत्पादन के लिए जगह बनाई गई जो कारें कंपनी की टर्नअराउंड 2.0 रणनीति पर बनाई जा रही हैं. फिलहाल टाटा की सानंद फैसिलिटी में अलग-अलग कारों के 21 वेरिएंट्स तैयार किए जाते हैं जिसमें 150 वाहन कॉम्बिनेशन भी शामिल हैं. टाटा इस फैक्ट्री में रेवेट्रॉन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन बनाती है जो मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा सानंद प्लांट में 1.05-लीटर के रेवेटॉर्क डीजल इंजन का भी उत्पादन होता है.

    ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई टाटा हैरियर SUV की बुकिंग शुरू, लीक हुईं कार की स्पाय फोटोज़
     
    टाटा अपने सानंद प्लांट में 624cc का MPFI पेट्रोल और 1.2-लीटर NGTc पेट्रोल इंजन भी बनाती है. टाटा इस प्लांट में टाटा टिगोर इलैक्ट्रिक वाहन भी बना रही है जिसका कमर्शियल किया जा रहा है और कंपनी इन इलैक्ट्रिक कारों को खासतौर पर सिर्फ एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस (EESL) को उपलब्ध करा रही है जो कि एक ऑर्डर का हिस्सा है. छोटे आकार के वाहनों में बेहतरीन कामयाबी हासिल करने के बाद अब टाटा SUV सैगमेंट में भी नया वाहन लाने वाली है और इसके लिए कंपनी जल्द ही हैरियर SUV बाज़ार में लाने वाली है. टाटा हैरियर के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं जिसका डेब्यू नवंबर 2018 में और लॉन्च 2019 की शुरुआत में किया जाएगा.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल