carandbike logo

टाटा मोटर्स ने ओणम के मौके पर पैसेंजर वाहनों पर छूट की पेशकश की, टिगोर ईवी पर मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Offers Discounts For Onam On Its Passenger Vehicles; Tigor EV Available With Highest Benefits
केरल में ओणम त्यौहार को मद्देनज़र रखते हुए, टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहन रेंज पर ₹80,000 तक का लाभ दे रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2023

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने केरल में शुभ ओणम त्योहार से पहले ग्राहकों के लिए ऑफर की घोषणा की है. इस अवसर का जश्न मनाने के लिए कंपनी अपनी कारों और एसयूवी की रेंज पर ₹80,000  तक का लाभ दे रही है, जिसमें पेट्रोल-डीज़ल कारों सहित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दोनों शामिल हैं. टियागो और टिगोर मॉडल पर ₹50,000 तक का लाभ मिल रहा हैं, जबकि टिगोर ईवी ₹80,000 के साथ सबसे अधिक छूट मिल रही है.

    u7st0cco tata tiago cng 625x300 16 November

    अल्ट्रोज़ ₹40,000 तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, और नई पेश की गई पंच, नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी प्राइम, हैरियर और सफारी ₹24,000 से ₹70,000 तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं.

    Whats App Image 2023 07 20 at 2 05 53 PM

    इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को स्क्रैच कार्ड के माध्यम से सुनिश्चित उपहार जीतने का मौका मिलेगा और ओणम ग्राहकों के लिए पहले डिलेवरी की जा रही है. इसके अलावा, खरीदार 100 प्रतिशत ऑन-रोड फंडिंग के साथ-साथ अभी वाहन खरीदने के साथ बाद में भुगतान करने की योजना का लाभ उठा सकते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ को मिले दो नए XM और XM(S) वैरिएंट, मौजूदा पेट्रोल मॉडल में भी जुड़े नए फीचर्स

     

    टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग, बिक्री और सर्विस रणनीति प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कम परिचालन लागत, सुखद ड्राइविंग अनुभव और शून्य उत्सर्जन जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदों के बारे में बताया.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल