कार बिक्री फरवरी 2021ः टाटा मोटर्स ने दर्ज किया साल-दर-साल 54 प्रतिशत इज़ाफा
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने पैसेंजर वाहन और कमर्शियल वाहन मिलाकर फरवरी 2021 की बिक्री में साल-दर-साल 54 प्रतिशत की दमदार बढ़त दर्ज की है, यहां कंपनी ने पिछले साल इसी महीने बिके 38,002 वाहन के मुकाबले पिछले महीने 58,473 वाहन बेचे हैं. जनवरी 2021 में बिके 57,742 वाहन से तुलना करें तो टाटा की बिक्री में पिछले महीने मामूली 1 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है. कंपनी की कुल बिक्री में पैसेंजर कारों का बड़ा योगदान रहा है जहां फरवरी 2020 में बिके 12,430 वाहन के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने 27,225 वाहन बेचे हैं जो 119 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दिखाता है. जनवरी 2021 में बिके 26,978 वाहन के मुकाबले फरवरी 2021 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 1 प्रतिशत बढ़ी है.
कमर्शियल वाहनों की बात करें तो टाटा मोटर्स ने बिक्री में साल-दर-साल 21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. यहां फरवरी 2020 में बिके 28,071 वाहन के मुकाबले फरवरी 2021 में कंपनी ने 33,966 वाहन बेचे हैं. कंपनी ने जनवरी 2021 में 32,909 वाहन के मुकाबले महीना-दर-महीना बिक्री में 3 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. टाटा के निर्यात में भी 8 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है जहां पिछले साल फरवरी में 2,514 वाहन के मुकाबले फरवरी 2021 में 2,718 वाहनों का निर्यात हुआ है, वहीं 2,145 यूनिट के साथ महीना-दर-महीना निर्यात में कंपनी ने 27 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें : भारतीय कार डिज़ाइनर प्रताप बोस बने 2021 वर्ल्ड कार पर्सन ऑफ दी ईयर के फाइनलिस्ट
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में बढ़ोतरी अल्ट्रोज़, नैक्सॉन और टिआगो जैसी बाकी कारों की मांग में बढ़ोतरी के चलते हुई है. इसके अलावा कंपनी ने हाल में 2021 टाटा सफारी भारत में लॉन्च की है जिससे अगले महीने एसयूवी सेगमेंट में भी टाटा मोटर्स की बिक्री का प्रदर्शन सुधर सकता है.