carandbike logo

टाटा मोटर्स की पैसेंजर वाहन बिक्री वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 61% गिरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Registers 61 Per Cent Decline In PV Sales In Q1 FY2021
बाकी बड़ी कार निर्माता कंपनियों की तरह टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2020 में शून्य बिक्री दर्ज की और लॉकडाउन के दौरान कंपनी की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2020

हाइलाइट्स

    नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही कोरोना वायरस महामारी ने भारतीय ऑटो इंडस्ट्री पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है. वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में ही टाटा मोटर्स की बिक्री 14,571 वाहन पर आकर रूक गई है जो पिछले साल इसी समय 36,945 वाहन पर पहुंची थी, ये आंकड़ा कंपनी की बिक्री में 61% की गिरावट को दिखाता है. बाकी बड़ी कार निर्माता कंपनियों की तरह टाटा मोटर्स ने भी अप्रैल 2020 में शून्य बिक्री दर्ज की और लॉकडाउन के दौरान कंपनी की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई. मई में भी लॉकडाउन आंशिक रूप से जारी रहा और इस महीने भी बिक्री में मंदी देखने को मिली, लेकिन अनलॉक 1.0 में कुछ राहत मिली है और ऑटोमोटिव बाज़ार इस भीषण मंदी से धीरे-धीरे उबर रहा है.

    ये भी पढ़ें : जून 2020 में कारों की बिक्रीः मई के मुकाबले ह्यून्दे इंडिया ने दर्ज की 53% बढ़ोतरी

    e49t94rकोविड-19 लॉकडाउन ने पैसेंजर वाहनों की बिक्री पर बहुत बुरा असर डाला है

    टाटा मोटर्स की पैसेंजर बिज़नेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेष चंद्रा ने कहा कि, "इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कोविड-19 लॉकडाउन ने पैसेंजर वाहनों की बिक्री पर बहुत बुरा असर डाला है. मई 2020 में राहत मिलने के बाद बिक्री में तेज़ी आई है और जून 2020 की बिक्री में रिटेल सैक्टर संभलता दिखाई दे रहा है. वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही की बिक्री के मुकाबले 2020-21 की पहली तिमाही में 14,571 वाहन बिके हैं जो 61% की गिरावट दिखाते हैं." बता दें कि कंपनी के पैसेंजर वाहनों की बिक्री के आंकड़े में 328 इलैक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं जिन्हें पहली तिमाही में डिस्पैच किया गया है.

    ये भी पढ़ें : जून 2020 में कारों की बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने मई के मुकाबले 3 गुना कार बेची

    tata cvपहली तिमाही में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री 9,274 यूनिट रही

    वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री 9,274 यूनिट रही जो पिछले विव में इसी समय 94,934 वाहन थी और ये आंकड़ा 90% की भारी गिरावट को दिखाता है. कमर्शियल वाहनों का निर्यात भी इसी समय में 78% गिर गया है जो पिछले साल इसी समय बिके 5423 वाहनों के मुकाबले इस साल पहली तिमाही में ये आंकड़ा 1,202 वाहन पर सिमट गया है. टाटा मोटर्स की घरेलू बाज़ार में पैसेंजर वाहनों और कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में बिके 1,31,879 वाहनों के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 82% गिरकर 23,845 वाहन पर पहुंच गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल