टाटा मोटर्स ने गुजरात के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 25 टाटा विंगर एंबुलेंस

हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि कंपनी ने 115 एंबुलेंस का बड़ा ऑर्डर मिलने पर गुजरात स्वास्थ्य विभाग को 25 टाटा विंगर एंबुलेंस की सप्लाई कर दी है. सभी 25 टाटा विंगर एंबुलेंस को जान बचाने वाले मूल यंत्रों से लैस किया गया है और लोगों की जान बचाने के लिए इसे कई शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार की ई-मार्केटप्लेस पर टाटा मोटर्स ने इस बोली को अपने नाम कर लिया है और एआईएस 125 पार्ट 1 के मुताबिक इस वाहन को डिज़ाइन किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार बाकी 90 एंबुलेंस की सप्लाई टाटा मोटर्स कई चरणों में करेगी.

टाटा विंगर एंबुलेंस को खासतौर पर कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल ले जाने के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमें ड्राइवर को बिल्कुल अलग और सुरक्षित हिस्सा दिया गया है. टाटा विंगर में दिए गए मॉड्युलर अंडरपिनिंग और मोनोकॉक चेसिस के अलावा स्वतंत्र सस्पेंशन की मदद से यह ड्राइवर और मरीज दोनों के लिए काफी आरामदायक होगी, ऐसा टाटा मोटर्स का कहना है.
ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर इज़ाफा, श्रीगंगानगर में डीज़ल ₹ 100/लीटर के पार
टाटा मोटर्स की एससीवी प्रोडक्टर लाइन के वाइस प्रेसिडेंट, विनय पाठक ने कहा कि, “विंगर एंबुलेंस स्वास्थ्य संगठनों का भरोसेमंद साथ रहा है और इसने बेहिसाब जानें बचाई हैं जिसकी वजह विंगर के अर्गोनॉमिक, किफायती डिज़ाइन और प्रदर्शन है. टाटा मोटर्स भारत के अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाएं देने वालों को स्वास्थ्य यातायात के लिए शानदार वाहन देने में तत्पर है और कंपनी कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत सरकार का साथ भी दे रही है.”