टाटा मोटर्स 17 जुलाई से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी

हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह 17 जुलाई, 2023 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. यह बढ़ोतरी कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों पर भी लागू होगी. कंपनी के मुताबिक उसके सभी मॉडलों और वेरिएंट की कीमतों में औसतन 0.6% की वृद्धि की जाएगी, हालांकि हर मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी होगी यह अभी तक साफ नहीं किया गया है.

यह इस साल में तीसरी बार है जब टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई हैं.
टाटा की मानें तो कीमतों में वृद्धि पिछली इनपुट लागतों के प्रभाव की भरपाई करने के लिए की गई है. कंपनी का कहना है कि वह 16 जुलाई, 2023 तक की गई बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलीवरी पर पुरानी कीमतें ही लागू करेगी.
यह भी पढ़ें: ट्टैस्टिंग के दौरान फिर दिखी टाटा पंच ईवी, नई जानकारी आई सामने
यह इस साल में तीसरी बार है जब टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई हैं. इससे पहले फरवरी और मई में भी कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में इज़ाफा किया था.
Last Updated on July 3, 2023












































