लॉगिन

टाटा मोटर्स 17 जुलाई से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी

कंपनी का कहना है कि 16 जुलाई, 2023 तक बुक की गई कारों के लिए बढ़ी हुई कीमतें नहीं चुकानी होंगी.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 3, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह 17 जुलाई, 2023 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. यह बढ़ोतरी कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों पर भी लागू होगी. कंपनी के मुताबिक उसके सभी मॉडलों और वेरिएंट की कीमतों में औसतन 0.6% की वृद्धि की जाएगी, हालांकि हर मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी होगी यह अभी तक साफ नहीं किया गया है.

    Tata Altroz i CNG Main

    यह इस साल में तीसरी बार है जब टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई हैं. 
     

    टाटा की मानें तो कीमतों में वृद्धि पिछली इनपुट लागतों के प्रभाव की भरपाई करने के लिए की गई है. कंपनी का कहना है कि वह 16 जुलाई, 2023 तक की गई बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलीवरी पर पुरानी कीमतें ही लागू करेगी.

    यह भी पढ़ें: ट्टैस्टिंग के दौरान फिर दिखी टाटा पंच ईवी, नई जानकारी आई सामने

    यह इस साल में तीसरी बार है जब टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई हैं. इससे पहले फरवरी और मई में भी कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में इज़ाफा किया था.  
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 3, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें