carandbike logo

टाटा नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी के डार्क एडिशन लॉन्च हुए, क़ीमतें Rs. 11.45 लाख से शुरु

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Nexon, Nexon EV Dark Edition Launched
जहां, नेक्सॉन डार्क एडिशन की कीमत रु 11.45 लाख से शुरू होगी, वहीं नेक्सॉन ईवी डार्क एडिशन की कीमत रु 19.49 लाख से शुरू होगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 4, 2024

हाइलाइट्स

  • नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी डार्क एडिशन को काले अलॉय व्हील मिलते हैं
  • कैबिन में भी ब्लैक थीम के साथ काली लेदरेट सीटें लगी हैं
  • नेक्सॉन ईवी डार्क केवल लॉन्ग-रेंज वैरिएंट में उपलब्ध होगा

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के डार्क एडिशन वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किए हैं. डार्क एडिशन नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के पुराने मॉडल में भी उपलब्ध था और काफी सफल रहा था. यह एडिशन ब्लैक-आउट लुक के अलावा कई तरह के कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आते हैं. जहां नेक्सॉन डार्क एडिशन की कीमतें रु 11.45 लाख से शुरू होंगी, वहीं नेक्सॉन ईवी डार्क एडिशन रु 19.49 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी.

 

Foto Jet 2024 03 04 T141445 212

कंपनी ने फिल्हाल वेरिएंट्स की जानकारी नहीं दी है.

 

नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी डार्क एडिशन को काले अलॉय व्हील, काले रंग की रुफ रेल और काले रंग के टाटा लोगो के साथ ब्लैक पेंट मिलता है. कैबिन में भी ब्लैक थीम है जिसमें काली लेदरेट सीटें, काल डैशबोर्ड और काला सेंटर कंसोल शामिल है.

 

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में गाड़े झंडे, 5-स्टार की रेटिंग के साथ पुराने स्कोर को किया पार

 

जहां नेक्सॉन ईवी डार्क में 6-स्पीड मैनुअल, एएमटी या डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प मिलेंगे वहीं नेक्सॉन ईवी डार्क केवल लॉन्ग-रेंज वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी 40.5 kWh की बैटरी 465 किमी की रेंज देती है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल