टाटा सफारी एडवेंचर एडिशन को मिले नए फीचर्स, कीमतें Rs. 20.99 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने सफारी के उन मॉडलों की कीमतों की घोषणा की है जो अब पहली और दूसरी रो में वेंटिलेटेड सीटों के साथ आती हैं. इसके अलावा कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ये सभी सफारी के एडवेंचर पर्सोना XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. सफारी एडवेंचर पर्सोना XZ+ की कीमत रु. 20.99 लाख है जबकि XZA+ की कीमत रु. 22.29 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. कंपनी ने एसयूवी पर एक नया ऑर्कस व्हाइट रंग भी पेश किया है.
कार में अब वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं
कार में कोई अन्य बदलाव नहीं हैं और सफारी केवल डीजल इंजन के साथ ही आती है. यह क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन वही है जो टाटा हैरियर में भी लगा है. इसे 168 बीएचपी और 350 एनएम बनाने के लिए तैयार किया गया है. एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा कार पर ह्यून्दे का 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का विकल्प भी है.
यह भी पढ़ें: टाटा सफारी डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमतें ₹ 19.05 लाख से शुरू
हाल ही में टाटा मोटर्स ने सफारी डार्क एडिशन के साथ भारत में अपने डार्क एडिशन का विस्तार किया है. कार की कीमत ₹ 19.05 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है और सबसे महंगे वेरिएट के लिए ₹ 22.51 लाख तक जाती है. कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में पेश किया गया है. टाटा सफारी डार्क एडिशन कंपनी के लाइन-अप में टाटा सफारी गोल्ड के नीचे आया है. डार्क एडिशन रेंज की तरह, टाटा मोटर्स ने सफारी डार्क एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक रंग दिया है.