carandbike logo

टाटा टियागो ईवी को मिली एक दिन में 10,000 से ज्यादा बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Tiago EV Bags Over 10,000 Bookings On Day 1
टाटा मोटर्स ने 10 अक्टूबर को टियागो ईवी की बुकिंग शुरू की थी, जिसके बाद हैचबैक की जबरदस्त मांग देखी गई. कंपनी ने अब इसकी शुरुआती कीमत को पहले 20,000 हज़ार ग्राहकों तक बढ़ा दिया.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 11, 2022

हाइलाइट्स

    दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने घोषणा की है, कि टियागो ईवी जो कि अपने इलेक्ट्रिक वाहन परिवार में सबसे नई कार है, को बाजार से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और कल दोपहर 12 बजे बुकिंग शुरू होने के बाद कार ने 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. ग्राहकों की शानदार दिलचस्पी से प्रेरित होकर और इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े पैमाने पर अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए टाटा मोटर्स ने रु.8.49 लाख  (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाले इंट्रोडक्टरी कीमत को शुरुआती 10 हज़ार ग्राहकों से बढ़ाकर 20,000 ग्राहकों के लिए पेश किया है.

    यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी को बुकिंग खुलने के पहले ही दिन मिली ज़बरदस्त मांग

    Tata

    परिचयात्मक कीमतों का विस्तार करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी, शैलेश चंद्रा ने कहा, "हम टियागो ईवी को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं और ईवी यात्रा में अपने साथ चलने के लिए ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं. ईवी को बढ़ावा देने के लिए और ईवी को बड़े पैमाने पर अपनाने की दृढ़ता को समर्थन करने के लिए हमने अतिरिक्त 10,000 ग्राहकों के लिए प्रारंभिक मूल्य निर्धारण का विस्तार करने का निर्णय लिया है.”

    यह भी पढ़ें: 10 अक्टूबर से बुक कर पाएंगे टाटा टियागो ईवी, जनवरी 2023 से मिलेगी डिलेवरी

    बता दें, टाटा मोटर्स ने कल यानि 10, अकटू्बर 2022 से हाल ही में लॉन्च की गई टियागो ईवी के लिए रु 21,000 की राशि के साथ बुकिंग लेना शुरु कर दिया था. कार की बुकिंग कंपनी की डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों पर खोली गई थी, लेकिन भारी मांग के कारण कंपनी की वेबसाइट धीमी पड़ गई. हालाँकि बाद में टाटा मोटर्स ने इसे बहाल कर दिया गया था. टाटा टियागो ईवी दो बैटरी विकल्पों - 19.2 kWh और 24 kWh के साथ उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक शुरु में बड़े पैक वाले महंगे मॉडल की बिक्री को प्राथमिक्ता दी जाएगी.

    Tiago

    इलेक्ट्रिक हैचबैक को पिछले महीने रु 8.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत है रु. 11.80 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) है. कंपनी ने कार को इन कीमतों पर पहले केवल 10,000 ग्राहकों के लिए मान्य किया था, लेकिन ईवी की जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने अब पहले 2,0000 ग्राहकों के लिए इन्हीं कीमतों को निर्धारित किया है, जिसमें से 2,000 कारें कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए आरक्षित हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल