carandbike logo

टाटा टिआगो JTP एडिशन टेस्टिंग के वक्त दोबारा हुआ स्पॉट, जल्द लॉन्च होगी कार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Tiago JTP Caught Testing In India Again
हमने पहली बार टाटा टिआगो JTP को ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा के स्टॉल पर देखा था, इसके साथ ही टाटा टिगोर JTP भी दिखी थी. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 24, 2018

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर कार टिआगो का JTP एडिशन लॉन्च करने वाली है जिसकी तैयारियां कंपनी पूरी करती नज़र आ रही है. हाल में टिगोर JTP के इस स्पेशन एडिशन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार कार कम केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ दिखाई दी है. यह कार टाटा टिआगो स्टैंडर्ड वर्ज़न का स्पोर्टी और ज़्यादा दमदार हैचबैक मॉडल होगा. इस कार को टाटा ने कोयंबटूर की कंपनी जयेम ऑटोमोटिव के साथ मिलकर डेवेलप किया है. हमने पहली बार टाटा टिआगो JTP को ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा के स्टॉल पर देखा था, इसके साथ ही टाटा टिगोर JTP भी दिखी थी जिसका डेवेलपमेंट भी किया जा रहा है. इस कार के प्रोटोटाइप के हिसाब से टाटा ने यह संकेत दिए हैं कि कंपनी पहले टिआगो JTP लॉन्च करेगी.
     
    2018 टाटा टिआगो JTP दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल से लगभग मिलती है लेकिन कार में किए गए कई बड़े कॉस्मैटिक बदलाव इसे रिप्रेश लुक देते हैं. यही वो बदलाव हैं जो स्टीकर्स से ढंके हुए हैं. ऑटो एक्सपो में देखे गए मॉडल के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि टाटा इस कार को बेहतरीन एयर इंटेक के साथ पेश करेगी जो हुड के सीधी ओर लगा होगा. कार में स्पोर्टी प्रंट बंपर लगाया हुआ है और ब्लैक फिनिश वाला बड़ा सेंट्रल एयरडैम के साथ गोल फॉगलैंप्स लगाए गए हैं. कार के हैडलैंप्स पर भी ब्लैक फिनिश दिया गया है जिससे कार को ज़्यादा स्पोर्टी लुक मिल सके. प्री प्रोडक्शन यूनिट में लाल रंग का JTP लोगो कार की ग्रिल पर लगा था जो टेस्ट मॉडल में दिखाई नहीं दिया है, वहीं ऑटो एक्सपो में दिखी कार में स्टील व्हील लगे थे जिनकी जगह प्रोडक्शन मॉडल के साथ स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिया जाना अनुमानित है.

    ये भी पढ़ें : टाटा टिगोर JTP एडिशन टेस्टिंग के वक्त कैमरे में कैद, जानें कितना स्पेशल है एडिशन
     
    ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा मोटर्स के स्टॉल पर इस कार को शोकेस किया गया था और इसके साथ ब्लैक रियर स्पॉइलर, छोटे बदलावों वाला टेललैंप, हैचडोर पर JTP लोगो, स्पोर्टी रियर बंपर, रियर डिफ्यूज़र और डुअल क्रोम-टिप एग्ज़्हॉस्ट दिया गया था. कार में हुए तकनीकी बदलावों में बदले हुए सस्पेंशन लगा गए हैं जो लोअर स्प्रिंग वाले हैं. स्टैंडर्ड टिओगो की तर्ज़ पर इसमें भी अगले व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और पिछले व्हील्स में ड्रम ब्रेक्स लगाए गए हैं. टाटा ने टिआगो JTP में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया है जो टाटा नैक्सन से लिया गया है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है, साथ ही यह इंजन 108 bhp पावर और 150 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल