टाटा टिआगो XTA वेरिएंट भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 5.99 लाख
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से टिआगो हैचबैक का नया XTA वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल के लॉन्च के साथ अब टाटा टिआगो लाइन-अप में 4 एएमटी वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं. टाटा टिआगो का नया XTA वेरिएंट एक्सटी ट्रिम पर आधारित है और इसके सभी फीचर्स भी समान हैं, इस नए वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 5.99 लाख है. भारत की कार निर्माता ने फरवरी 2021 की बिक्री में दो अंकों की दमदार बढ़ोतरी दर्ज की है जिसमें टिओगो हैचबैक, नैक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और अल्ट्रोज़ प्रिमियम हैचबैक ने अहम भूमिका निभाई है.
2016 में पहली बार लॉन्च हुई टिआगो हैचबैक टाटा मोटर्स के लिए एक सफल उत्पाद रहा है. हैचबैक का फेसलिफ्ट मॉडल टाटा टिगोर फेसलिफ्ट और टाटा अल्ट्रोज़ के साथ पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. BS6 मानकों वाली टाटा टिआगो को ग्लोबल एनकैप द्वारा 4-सितारा सेफ्टी रेटिंग दी गई है जो इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार बनाती है. जनवरी में टाटा मोटर्स ने टिआगो फेसलिफ्ट की पहली सालगिरह मनाने के लिए नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. बता दें कि टिआगो फेसलिफ्ट भी बाज़ार में खूब पसंद की जा रही है.
ये भी पढ़ें : भारतीय कार डिज़ाइनर प्रताप बोस बने 2021 वर्ल्ड कार पर्सन ऑफ दी ईयर के फाइनलिस्ट
टाटा टिआगो के साथ कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें हार्मन से लिया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15-इंच के अलाय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और ऐसे ही कई और फीचर्स शामिल हैं. तकनीकी रूप से टाटा ने टिआगो के नए XTA वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया है और यह पहले जैसे 1.2-लीटर BS6 रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आया है. यह इंजन 85 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है और कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन से लैस किया है.