carandbike logo

टाटा ने भारत में लॉन्च की टिगोर बज़ स्पेशल एडिशन सिडान, कीमत Rs. 5.68 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Tigor Buzz Special Edition Launched In India
टाटा ने भारत में अपनी पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट सिडान टिगोर का बज़ स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. टैप हर जानें टाटा टिगोर बज़ के डीजल वेरिएंट की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 13, 2018

हाइलाइट्स

  • टाटा टिगोर बज़ एडिशन कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ बाज़ार में आई है
  • टाटा ने टिगोर बज़ स्टैंडर्ड टिगोर के एंट्री लेवल एक्सई मॉडल पर बनाई है
  • टाटा मोटर्स ने टिगोर बज़ एडिशन में कोई भी तकनीकी बदलान नहीं किया

टाटा ने भारत में अपनी पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट सिडान टिगोर का बज़ स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की कीमतों की घोषणा कर दी है और यह कीमत मुकाबले के हिसाब से काफी कम रखी गई है. टाटा ने नई टिगोर बज़ को स्टैंडर्ड कार के एक्सटी मॉडल पर बनाया है, इसके साथ ही यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑपशन्स में उपलब्ध है. टाटा ने टिगोर बज़ स्पेशल एडिशन को सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है. टिगोर बज़ एडिशन के पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5.68 लाख रुपए है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट के लिए आपको 6.57 लाख रुपए खर्च करने होंगे. यह कार भारत की सभी टाटा डीलरशिप पर उपलब्ध कराई जा रही है.

tata tigor buzz

टाटा ने नई टिगोर के साथ अपडेटेड केबिन दिया है

टाटा मोटर्स ने नई टिगोर बज़ एडिशन को प्रमोशन के लिए नए बेरी रैड शेड कलर दिया है जिसके साथ ग्लॉसी ब्लैक रूफ और मैचिंग के आउटसाइड रियरव्यू मिरर लगाए हैं. टाटा ने टिगोर के बज़ एडिशन को कार के एंट्री-लेवल एक्सई वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया है और रैगुलर टिगोर के मुकाबले बज़ एडिशन के साथ नए स्पोर्टी लुक वाले व्हल कवर्स को रैड एक्सेंट के साथ दिया है. गौरतलब है कि टाटा टिगोर के टॉप मॉडल के साथ अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं. कार के अगले हिस्से में ब्लैक मेश ग्रिल लगाई गई है और यह बेरी रैड हाईलाइट्स के साथ बूट-लिट पर बज़ बैजिंग के साथ आती है.

टाटा टिगोर बज़ एडिशन के केबिन की बात करें तो कार के साथ बदला हुआ डुअल-टोन इंटीरियर और इसकी एसी वेंट्स और सीट कवर्स पर पिआनो ब्लैक फिनिश के साथ रैड बॉर्डरिंग का काम किया गया है. कार के 2-डिन ऑडियो सिस्टम, ऑक्स-इन, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मैन्युअल एयर कंडिशनर और ऐसे ही और फीचर्स दिए गए है. कार के बाकी फीचर्स रैगुलर टिगोर वाले ही हैं.

ये भी पढ़ें : टाटा टिगोर JTP पहली बार टेस्टिंग के समय हुई स्पॉट, जानें कितनी दमदार है सिडान

कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया गया है. नई टिगोर बज़ में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 83 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही कार में 1.05-लीटर का 3-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 68 bhp पावर और 140 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दोनों इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल