carandbike logo

टाटा टिगोर भारत में लान्‍च, 4.70 लाख रुपए से शुरु होगी कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Tigor Subcompact Sedan Launched In India; Prices Starts At Rs 4.70 Lakh
टाटा टिगोर की सबकॉमपैक्ट सब 4-मीटर सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नई सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों माध्‍यम में उपलब्‍ध होगी. इसमें 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स भी दिया गया है, लेकिन अभी तक इसका कोई स्वचालित संस्करण पेश नहीं किया गया है. टिगोर सेडान के पेट्रोल वर्जन की कीमतें 4.70 लाख रुपए से शुरू होंगी. वहीं दूसरी और इसके डीजल वर्जन की कीमत की शुरूआत 5.60 लाख रुपए से की गई है. देशभर में मात्र 5000 रुपए में आप टाटा टिगोर को बुक करा सकता हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2017

हाइलाइट्स

  • नई टिगोर पेट्रोल और डीजल दोनों माध्‍यम में उपलब्‍ध होगी
  • नई टिगोर 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स भी दिया गया है
  • देशभर में मात्र 5000 रुपए में आप टाटा टिगोर को बुक करा सकतें हैं.
टाटा टिगोर की सबकॉमपैक्ट सब 4-मीटर सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नई सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों माध्‍यम में उपलब्‍ध होगी. इसमें 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स भी दिया गया है, लेकिन अभी तक इसका कोई स्वचालित संस्करण पेश नहीं किया गया है. टिगोर सेडान के पेट्रोल वर्जन की कीमतें 4.70 लाख रुपए से शुरू होंगी. वहीं दूसरी और इसके डीजल वर्जन की कीमत की शुरूआत 5.60 लाख रुपए से की गई है. देशभर में मात्र 5000 रुपए में आप टाटा टिगोर को बुक करा सकता हैं.

टाटा टिगोर की कीमतें इस प्रकार हैं

 
पेट्रोल वर्जन कीमत
टिगोर XE 4.7 लाख रुपए
टिगोर XT 5.41 लाख रुपए
टिगोर XZ 5.9 लाख रुपए
टिगोर XZ (O) 6.19 लाख रुपए
 
डीजन वर्जन कीमत
टिगोर XE 5.60 लाख रुपए
टिगोर XT 6.31 लाख रुपए
टिगोर XZ 6.80 लाख रुपए
टिगोर XZ (O) 7.09 लाख रुपए
 
टाटा टिगोर भारत में लॉन्च की जाने वाली सबसे अच्छी दिखने वाली सब कॉमपैक्ट सेडान कार है. इसके पेट्रोल वर्जन में 15 इंच के व्‍हील दिए गए हैं. जबकि डीजल वर्जन में 14 इंच के व्‍हील दिए गए हैं. टिगोर में LED टेल लैम्‍प भी आपको मिलेगा, जो इसे काफी अट्रेक्टिव बना रहा है.

टाटा टिगोर के इंजन का ब्यौरा 

 
टाटा टिगोर इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल 1.05-लीटर डीजल
विस्थापन 1199 cc 1047 cc
मैक्‍स पावर 84 bhp 69 bhp
मैक्‍स टॉर्क 114 Nm 140 Nm
ट्रांसमिशन 5-स्‍पीड मैनुअल 5- स्‍पीड मैनुअल


इतना ही नहीं ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए टिगोर को काफी अच्‍छी क्‍वालिटी के प्‍लास्टिक और फेब्रिक से बनाया गया है. इसमें मिरर लिंक के साथ टचस्क्रीन सेंटर कंसोल भी मौजूद है. पर इसमें आपको एप्‍पल कार प्‍ले और एंड्रॉइड ऑटो नहीं मिलेगा.
 
tata tigor review

नई टिगोर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 3 सिलेंडर मोटर जो 84 bhp पावर और 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. जबकि डीजल वर्जन में 1.05 लीटर, 3 सिलेंडर मोटर जो 69 bhp की पावर और 140 एनएम का टॉर्क उत्पन्‍न करता है.
 

टाटा टिगोर  के डाइमेंशन्स 

टाटा टिगोर विवरण
लंबाई 3992 मिमी
चौड़ाई 1677 मिमी
ऊंचाई 1537 मिमी
जमीन से दूरी 170 मिमी
व्‍हीलबेस 2450 मिमी
ईंधन टैंक क्षमता 35 लीटर
बूटस्पेस 419 लीटर
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल