carandbike logo

टेस्ला 15 जुलाई को भारत में अपना पहला शोरूम खोलेगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tesla To Inaugurate First Showroom In India On July 15
मॉडल की योजनाएं अनिश्चित बनी हुई हैं, हालांकि नई टेस्ला मॉडल वाई भारत के लिए ब्रांड का पहला मॉडल होने की उम्मीद है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 11, 2025

हाइलाइट्स

  • टेस्ला मॉडल Y भारत में पहला मॉडल हो सकता है
  • ब्रांड मुंबई में शोरूम का उद्घाटन करेगा, दिल्ली में दूसरा शोरूम खुलेगा
  • अन्य मॉडल बाद में आ सकते हैं

टेस्ला इस महीने 15 जुलाई को देश में अपने पहले शोरूम के उद्घाटन के साथ भारत में अपनी पारी शुरू करने के लिए तैयार है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित डीलरशिप, देश में कंपनी का पहला आउटलेट होगा, और दूसरा दिल्ली में खुलने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें: टेस्ला को भारत में प्रोडक्शन प्लांट लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं: भारत सरकार

 

फिलहाल, टेस्ला ने भारतीय बाज़ार के लिए किसी ठोस मॉडल योजना का खुलासा नहीं किया है, हालाँकि देश में नई मॉडल Y (जुनिपर) SUV की स्पाई तस्वीरों के आधार पर, यह भारत में आने वाला पहला मॉडल हो सकता है. मॉडल Y वैश्विक बाज़ारों में कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिनमें रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट शामिल हैं.

 

Tesla Model Y spied in India

चूँकि टेस्ला इस समय देश में प्रोडक्शन प्लांट लगाने में रुचि नहीं दिखा रही है, इसलिए मॉडल Y संभवतः CBU आयात के रूप में आएगा, जिसका अर्थ है कि इसकी कीमत ज़्यादा हो सकती है. अन्य मॉडलों की बात करें तो, मॉडल 3 सेडान भी भारत में लॉन्च करने पर विचार किया जा सकता है.

 

टेस्ला वैश्विक बाज़ारों में ज़्यादा प्रीमियम मॉडल एस सेडान, मॉडल एक्स एसयूवी और साइबरट्रक भी बेचती है, और ये भारतीय बाज़ार में भी आ सकती हैं. उम्मीद है कि आगे और जानकारी उपलब्ध होगी.

 

स्पाईशॉट

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

null मॉडल 3 पर अधिक शोध

टेस्ला मॉडल 3

एक्सपेक्टेड प्राइस : ₹ 75 - 90 लाख

एक्सपेक्टेड लॉन्च : Sep 1, 2026

अपकमिंग मॉडल