carandbike logo

टोयोटा 1 अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी सभी वाहनों के दाम, लागत मूल्य में इज़ाफा वजह

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Announces Price Hike Across Range From April 2021
टोयोटा का कहना है कि ज़्यादातर इज़ाफा कंपनी वहन कर रही है और बढ़ी लागत का छोटा हिस्सा ग्राहकों के नाम किया गया है. जानें कितनी कारें बेचती है टोयोटा?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2021

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोसकर मोटर 1 अप्रैल 2021 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है. निर्माता कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ाना ज़रूरी हो गया था. हालांकि टोयोटा का कहना है कि ज़्यादातर इज़ाफा कंपनी वहन कर रही है और इस लागत का बहुत छोटा हिस्सा ग्राहकों के नाम किया गया है. लगातार बढ़ता लागत मूल्य वाहन निर्माताओं के लिए चिंता का विषया बना हुआ है और बाकी कंपनियों ने भी या तो कीमतें बढ़ा दी हैं, या इसका ऐलान करने वाली हैं. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने जहां अप्रैल से कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है, वहीं होंडा भी जल्द ही अपनी चुनिंदा दो-पहिया के दाम बढ़ा सकती है.

    8vfp6mnoइस बढ़त का मामूली हिस्सा ग्राहकों के नाम किया जा रहा है - टोयोटा इंडिया

    अपने आधिकारिक बयान में टोयोटा इंडिया ने कहा है कि, "कीमतों में यह इज़ाफा लागत मूल्य में लगातार बढ़ोतरी के बाद किया जा रहा है. इस चुनौती भरे समय में बढ़ती लागत को अबतक कंपनी वहन करती रही है और अब इस बढ़त का मामूली हिस्सा ग्राहकों के नाम किया जा रहा है. कंपनी में हमारा ध्येय ग्राहक केंद्रित है और ग्राहकों को उपयुक्त कीमत पर बेहतरीन उत्पाद मुहैया कराना हमारा है जहां हम कीमतों को कम रखने पर खासा ध्यान देते हैं."

    ये भी पढ़ें : निसान और डैट्सन कारों की कीमतों में 1 अप्रैल 2021 से होगी बढ़ोतरी

    टोयोटा ने अबतक ये साफ नहीं किया है कीमतें कितनी बढ़ेंगी और इसका सभी मॉडल्स पर कितना असर होगा. कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो की शुरुआत ग्लांज़ा प्रिमियम हैचबैक से होती है जो अर्बन क्रूजर, यारिस, इनोवा क्रस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर जैसी कारों तक जाती है. टोयोटा के अलावा मारुति सुज़ुकी इंडिया, रेनॉ, निसान, डैट्सन और इसुज़ु भी अप्रैल से कारों के दाम बढ़ने वाली हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल