फोक्सवैगन को पछाड़ टोयोटा बनी 2020 में दुनिया की सबसे ज़्यादा कारें बेचने वाली कंपनी
हाइलाइट्स
जापान की टोयोटा मोटर कॉर्प ने पिछले साल बिक्री के मामले में जर्मनी की फोक्सवैगन को पछाड़ दिया है और पांच साल में पहली बार दुनिया में सबसे ज़्यादा कारें बेचने वाली कंपनी का दर्जा दोबारा हासिल किया है, इसकी वजह साल 2020 में आई कोविड-19 महामारी है जिसके चलते टोयोटा के मुकाबले फोक्सवैगन की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
टोयोटा ने गुरूवार को कहा कि 2020 में पूरे समूह की बिक्री 9.528 मिलियन वाहन रही जो 11.3 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है, वहीं फोक्सवैगन की बिक्री 15. प्रतिशत गिरावट के साथ साल 2020 में 9.305 मिलियन वाहन रही है. वाहन निर्माताओं को कोरोना वायरस लॉकडाउन से बहुत नुकसान हुआ है जिसके चलते ग्राहक डीलरशिप पर पहुंचने से कतराते रहे और कंपनी को मजबूर होकर उत्पादन में कटौती करनी पड़ी या उसे कुछ दिनों तक पूरी तरह रोकना पड़ा.
ये भी पढ़ें : 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 29.98 लाख
महामारी के बावजूद टोयोटा बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही है, क्योंकि यूरोप और यूएस के मुकाबले कंपनी के घरेलू बाज़ार और एशियाई देश कारोना की चपेट में कम आए हैं. इसके बारे में टोयोटा के प्रवक्ता ने कहा कि, "हमारा लक्ष्य इस रैंकिंग को लेकर नहीं था, बल्कि ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराना था."
जहां कारों की मांग में बदलाव हुआ है, खासतौर पर चीन में, तो टोयोटा और फोक्सवैगन जैसी कई और कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग पर ज़्यादा ध्यान दे रही हैं. टोयोटा ने कहा है कि पिछले साल कंपनी ने कुल 23 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा 2019 में 20 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें : फोक्सवैगन इंडिया की ऑनलाइन बिक्री लॉकडाउन के दौरान 95 प्रतिशत तक पहुंची
यह खबर टिम कैली और मकिको यामाज़की की है जिसे क्लारेंस फर्नांडीज़ और जैकलिन वॉन्ग ने एडिट किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी स्टाफ द्वारा एडिट नहीं किया गया है, यह सिंडिकेट फीड से आई है.)