carandbike logo

टोयोटा ने 2024 के लिए कारों की कीमतों में 2.5 % तक की बढ़ोतरी की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Hikes Prices Across Model Lineup By Up To 2.5 Per Cent For 2024
टोयोटा इंडिया ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत को आंशिक रूप से कम करने के लिए कीमतों में बदलाव करना पड़ा है, जो ब्रांड के लाइनअप में चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट को प्रभावित करता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 6, 2024

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घोषणा की है कि उसने चुनिंदा मॉडलों और वेरिएंट्स की कीमतों में 0.5 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की है. कंपनी ने 1 जनवरी, 2024 से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. जापानी कार दिग्गज ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई के लिए मूल्य वृद्धि आवश्यक थी, और ग्राहकों पर इसका कम से कम बोझ डालने की कोशिश की गई है.

    Toyota Urban Cruiser Hyryder 0870f37209

    अर्बन क्रूजर हायराइडर पर रु 28,000 तक की बढ़ोतरी देखी गई है 
     

    जहां हमने आपको इनोवा हाईक्रॉस को रु 42,000 तक अधिक महंगे होने के बारे में बताया था, वहीं अर्बन क्रूजर हायराइडर पर रु 28,000 तक की बढ़ोतरी देखी गई है और इनोवा क्रिस्टा अब रु 25,000 तक महंगी हो गई है. नई कीमतें अब कंपनी की वेबसाइट पर आ गई हैं.
    यह भी पढ़ें: 
    जहां टोयोटा ने नए साल में कीमतें बढ़ाने की घोषणा की, वहीं लगभग सभी कार निर्माताओं ने दिसंबर में ही 2024 के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी. नए साल के आसपास कीमतों में बढ़ोतरी आम बात है क्योंकि कंपनियां लागत कम करने का लक्ष्य रखती हैं, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान छूट, ऑफर और कई तरह के लाभ देने के बाद.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल