carandbike logo

टोयोटा RAV4 भारत में टैस्टिंग के समय दिखी, बिना स्टिकर्स के नज़र आई SUV

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota RAV4 Spotted Testing In India
हमारा अनुमान यह है कि टोयोटा RAV4 को भारतीय बाज़ार में अंतरिम रूप से कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट या कहें तो सीबीयू के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 25, 2021

हाइलाइट्स

    टोयोटा RAV4 भारतीय सड़कों पर परीक्षण के समय देखी गई है, वो भी बिना किसी स्टिकर के साथ और यह ताज़ा जनरेशन मॉडल है जो 2018 न्यूयॉर्क ऑटो शो में शोकेस किया गया था. जापान की कार निर्माता नई RAV4 को भारत में इस साल बाद में र्कहीं लॉन्च करेगी ऐसा अनुमान है और यह पूरी तरह आयातित कार होगी ऐसी संभावना है. हमारा अनुमान यह है कि टोयोटा RAV4 को भारतीय बाज़ार में अंतरिम रूप से कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट या कहें तो सीबीयू के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और बाज़ार की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसका उत्पादन भारत में भी शुरू किया जा सकता है.

    toyota rav4 hybridSUV को बहुत अच्छा दिखने वाला चेहरा दिया गया है

    टोयोटा RAV4 को टोयोटा के नए ग्लोबल आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो फिलहाल नई कैमरी, प्रियस,सी-एचआर और कोरोला में दिया जा रहा है. नए प्लैटफॉर्म की मदद से RAV4 का व्हीलबेस बढ़ गया है, वहीं इसकी कुल लंबाई में कुछ कमी आई है. इसकी चौड़ाई मामूली रूप से बढ़ाई गई है, वहीं इसका कद थोड़ा घटाया गया है जिससे नई कार को दमदार लुक मिला है. SUV को बहुत अच्छा दिखने वाला चेहरा दिया गया है, इसके अलावा आकर्षक मस्कुलर लाइन्स, स्टाइलिया 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, दो रंगों के विकल्प और बहुत कुछ दिया गया है. RAV4 के साथ एलईडी हैडलाइट्स और टेललाइट्स, छत से जुड़ा स्पॉइलर, अगली और पिछली स्किड प्लेट्स के अलावा डुअल एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है.

    new gen toyota rav4 enginesटोयोटा RAV4 के साथ 2.5-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है

    टोयोटा RAV4 के केबिन में नया 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम बीच में लगा है. इसके बाद टोयोटा का एनट्यून 3.0 ऑडियो सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, अमेज़ॉन ऐलेक्सा और इन-बिल्ट नेविगेशन भी दिए गए हैं. बाकी फीचर्स में SUV पोर्ट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और विकल्प में 800-वाट जेबीएल साउंड सिस्टम जैसा बहुत कुछ शामिल है. SUV को हाई माउंटेड रियर कैमरा और नया रियर व्यू मिरर डिस्प्ले मिला है जिससे नज़ारा और भी साफ हो गया है. सुरक्षा के मामले में SUV को टोयोटा सेफ्टी सेंस मिला है जिसके अंतर्गत सामने से टक्कर की वॉर्निंग के साथ पैदल यात्रियों की पहचान और आपातकालीन ब्रेकिंग, डायनामिक क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग के साथ स्टीयरिंग असिस्ट और ऑटो हाईबीम जैसे कई फीचर्स आते हैं. SUV में लेन ट्रैकिंग असिस्ट भी मिला है भारत में संभवतः यह फीचर पेश नहीं किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : आगामी MG ZS पेट्रोल SUV भारत में फिर नज़र आई, मिलेंगे कई नए फीचर्स

    टोयोटा RAV4 के साथ 2.5-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो सामान्य और हाईब्रिड दोनों वर्ज़न में आता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है, हाईब्रिड मॉडल्स के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन दिया जाएगा. टोयोटा RAV4 ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है जिसे टोयोटा एडब्ल्यूडी-आई हाईब्रिड सेटअप भी दिया गया है और अब यह पिछले व्हील को 30 प्रतिशत तक अधिक टॉर्क भेजता है.

    पहली फोटो : 4*4 इंडिया (फेसबुक)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल