ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की प्री-बुकिंग शुरू हुई
हाइलाइट्स
ब्रिटिश बाइक निर्माता, ट्रायम्फ ने हाल ही में लंदन में दो नई मोटरसाइकिलें, स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स का खुलासा किया है. यूके में ट्रायम्फ के हिंकले प्लांट में डिज़ाइन की गई इन बाइक्स को भारत में बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत पुणे में बजाज ऑटो के प्लांट में बनाया जा रहा है. 5 जुलाई को इनकी कीमतों का ऐलान होने वाला है लेकिन उससे पहले कंपनी ने रु 2000 की मामूली टोकन राशि के साथ मोटरसाइकिलों के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, जो रिफंडेबल है.
मोटरसाइकिलें रु 3-3.5 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच आ सकती हैं.
दोनों मोटरसाइकिलों एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं लेकिन इनके कई पार्ट्स में फर्क है. इनमें 398 सीसी सिंगल-पॉट लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 39.5 बीएचपी और 37.5 एनएम बनाता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स से उठा पर्दा, भारत में 5 जुलाई 2023 को होगी लॉन्च
उम्मीद है कि मोटरसाइकिलें इसी महीने डीलरशिप पर पहुंच जाएंगी और इनकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी. अन्य देशों में बाइक्स की बिक्री 2024 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. कीमतों की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलें रु 3-3.5 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच आ सकती हैं.
Last Updated on July 3, 2023