TVS जूपिटर BS6 की कीमतों में फिर से इज़ाफा, पिछले महीने ही बढ़े थे दाम

हाइलाइट्स
TVS मोटर कंपनी ने पिछले महीने ही TVS जूपिटर रेन्ज की कीमतों में रु 651 तक इज़ाफा किया था और अब कंपनी ने 110 सीसी की इस स्कूटर के दाम एकबार फिर बढ़ा दिए हैं. TVS ने जूपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में रु 1,040 की बढ़ोतरी की है. अब जूपिटर 110 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 63,102 हो गई है, वहीं जूपिटर ज़ैडएक्स की कीमत बढ़कर रु 65,102 हो गई है. TVS जूपिटर क्लासिक की कीमत बढ़ाकर रु 69,602 कर दी गई है. जूपिटर के अलावा TVS मोटर कंपनी ने TVS अपाचे आरआर 310 BS6 की कीमतों में रु 5,000 तक इज़ाफा किया था.
जूपिटर ज़ैडएक्स की कीमत बढ़कर रु 65,102 हो गई हैBS6 मॉडल नई जूपिटर में TVS मोटर कंपनी ने 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो अब फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक के साथ आया है. ये इंजन 7,000 आरपीएम पर 7.4 बीएचपी पावर जनरेट करता है जो सामान्य मॉडल से 0.5 बीएचपी कम है, वहीं स्कूटर का इंजन 5,500 आरपीएम पर समान 8.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाकी बदलावों में स्कूटर की बैटरी को सीट के नीचे की जगह अब अगले ऐप्रॉन में लगाया गया है जिसके परिणाम स्वरूप नई जूपिटर में 17 लीटर की जगह 21 लीटर स्पेस मिला है. स्कूटर के फ्यूल टैंक को भी 5 की जगह 6 लीटर का बनाया गया है जिससे इसकी रेन्ज में फर्क आया है.
ये भी पढ़ें : TVS ज़ेस्ट 110 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 58,460
TVS जूपिटर BS6 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके माइलेज में 15% का बढ़ोतरी हुई हैTVS जूपिटर BS6 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके माइलेज में 15 प्रतिशत का बढ़ोतरी हुई है, वहीं बाइक के कुल भार में 1 किग्रा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्कूटर के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में हाईड्रॉलिक डंपर्स के साथ कॉइल स्प्रिंग शॉक अबज़ॉवर्स दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो नई जूपिटर BS6 के साथ एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 2-लीटर ओपन ग्लवबॉक्स, बाहर के हिस्से में लगी फ्यूल लिड, ज़ैडएक्स और क्लासिक मॉडल के अगले हिस्से में यूएसबी चार्जर दिए गए हैं.






























































