carandbike logo

टीवीएस ने ज्यूपिटर स्मार्टएक्स कनेक्ट टीएम ड्रम वेरिएंट Rs. 84,468 में लॉन्च किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Launches Jupiter SmartXonnect TM Drum Variant At Rs 84,468
टीवीएस ने ब्लूटूथ-कनेक्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाला जुपिटर ZX ड्रम वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत रु. 84,468 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 7, 2023

हाइलाइट्स

    TVS ने ज्यूपिटर के लिए एक बिल्कुल नया वैरिएंट, ZX ड्रम पेश किया है. रु 84,486 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर, स्कूटर को टीवीएस की कनेक्टेड तकनीक मिली है जिसे स्मार्टएक्सकनेक्ट कहा जाता है. इसके अलावा, इसे दो रंग मिले हैं - स्टारलाइट ब्लू और ऑलिव गोल्ड.

    Jupiter 110 Starlight Blue

    कंपनी स्कूटर पर 49 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा कर रही है. 


    स्मार्टएक्सकनेक्ट सवारों को ब्लूटूथ के माध्यम स्कूटर की स्क्रीन से कनेक्ट करने की अनुमति देगा जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट और कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा, वेरिएंट में एक बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर भी लगा है.

    यह भी पढ़ें: चेन्नई रेस ट्रेक दुर्घटना में उभरते रेसिंग सितारे श्रेयस हरीश ने जान गवांई
    टीवीएस ज्यूपिटर ZX में सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, 110 सीसी इंजन लगा है जो 7,500 आरपीएम पर 7.88 बीएचपी बनाता है. यह 11.2 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है. कंपनी स्कूटर पर 49 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा कर रही है और सवारों के लिए एक 'इकोनोमीटर' भी दिया गया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल