TVS मोटर कंपनी ने जारी किया आगामी 125 cc मोटरसाइकिल का टीज़र वीडियो
हाइलाइट्स
TVS मोटर कंपनी 16 सितंबर 2021 को बिल्कुल नई मोटरसाइकिल भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने के लिए तैयार है. TVS इस नई मोटरसाइकिल के कई टीज़र जारी कर चुकी है जिसमें एलईडी हैडलाइट और अनोखी डिज़ाइन के डेटाइम रनिंग लाइट के अलावा एलईडी टेललाइट, दो हिस्सों में बंटी सीट की डिज़ाइन और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल की झलक देखने को मिली है. अबतक बाइक के सेगमेंट या इंजन की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है, लेकिन इसकी तराशी हुई डिज़ाइन से लगता है कि यह अपाचे सीरीज़ की मोटरसाइकिल होगी और कुल मिलाकर नई TVS बाइक दिखने में काफी स्पोर्टी और आक्रामक है.
नई मोटरसाइकिल से भारत में 16 सितंबर को पर्दा हटाया जाना है और तब इसके इंजन से लेकर प्लैटफॉर्म और सेगमेंट की जानकारी हम आप लोगों तक पहुंचाएंगे. कंपनी पहले ही साफ कर चुकी है कि बाइक 125 सीसी प्लैटफॉर्म पर बनाई जा रही है, ऐसे में कहा जा सकता है कि TVS मोटर कंपनी की ओर से यह प्रिमियम 125 सीसी मोटरसाइकिल होगी. टीज़र वीडियो में हमें जो दिखा है उसमें मोटरसाइकिल स्पोर्टी और स्टाइलिश दिख रही है, इसके अलावा इसे प्रिमियम सवारी मोटरसाइकिल वाला अंदाज़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें : TVS अपाचे RTR 165 RP नाम ट्रेडमार्क, स्पोर्टी और तेज़ रफ्तार वेरिएंट अनुमानित
हमारा अनुमान है कि कंपनी नई मोटरसाइकिल को अपाचे सीरीज़ के अंतर्गत लॉन्च करने वाली है. पिछली बार दिखाई गई झलक में वीडियो के अंत में आर अक्षर साफतौर पर दिखाई दिया था, तो बाइक का नाम आर अक्षर से शुरू होने की पूरी संभावना है. कंपनी इसे पेश करते समय मोटरसाइकिल की बाकी जानकारी साझा करेगी और हमें इंतज़ार रहेगा इस मोटरसाइकिल को चलाकर देखने का. बाइक की ज़्यादा जानकारी हासिल करने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.