TVS मोटर कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए ट्रेडमार्क किया फिएरो 125 नाम
हाइलाइट्स
भारत की सबसे बड़ी दो-पहिया वाहन निर्माताओं में एक TVS मोटर कंपनी ने फेओनिक्स 125 बंद होने के बाद अबतक 125 सीसी सेगमेंट में अपने पांव नहीं पसारे हैं. कंपनी के बाइक लाइन-अप में 110 सीसी से 150 सीसी सेगमेंट की बीच की जगह खाली है और अब कंपनी इस जगह पर नई मोटरसाइकिल फिट करने का प्लान बना रही है. हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि TVS ने भारतीय बाज़ार के लिए फिएरो 125 नाम ट्रेडमार्क किया है. मोटरसाइकिल में दिलचस्पी रखने वालों को शायद यह नाम याद होगा, क्योंकि कंपनी लगभग दो दशक या कहें तो 20 साल पहले बाज़ार में TVS फिएरो और फिएरो एफ2 बेचती थी, यह मोटरसाइकि कंपनी उस समय सुज़ुकी के साथ साझेदारी में तैयार की थी. संभावना जताई जा रही है कि TVS बाज़ार में दोबारा 125 सीसी इंजन के साथ फिएरो नाम की वापसी करने वाली है.
कंपनी ने फेओनिक्स 125 बंद होने के बाद अबतक 125 सीसी सेगमेंट में एंट्री नहीं की है
फिलहाल 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में बजाज पल्सर 125, होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर 125 का बाज़ार में मुकाबला हो रहा है. होंडा शाइन इस बाज़ार में भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. अबतक इस बात पर कोई इशारा नहीं मिला है कि TVS 125 सीसी की नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, इसके अलावा नए उत्पाद का कोई स्पाय फोटो भी नज़र नहीं आया है. कंपनी ने पहले फिएरो नाम से स्पोर्टी 150 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की थी, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि TVS नई फिएरो लॉन्च कर सकती है जो बेहतर फीचर्स और पैनी डिज़ाइन के साथ आएगी जैसे कि एनटॉर्क 125 है.
ये भी पढ़ें : TVS अपाचे RTR 200 4V कई राइडिंग मोड्स के साथ लॉन्च, कीमत ₹ 1.31 लाख
125 सीसी मॉडल्स की बात करें तो TVS ने हाल में एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वाड एडिशन भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है. TVS एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वाड तीन रंगों - कॉम्बैट ब्लू, इनवेंसिबल रैड और स्टेल्थ ब्लैक में पेश किया गया है जो कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन और ब्लैक पैंथर से प्रेरित हैं. ये सुपरहीरो मार्वल की अवेंजर के हैं और TVS के साथ डिज़्नी इंडिया की साझेदारी के परिणाम स्वरूप नए मॉडल पेश किए गए हैं. एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वाड एडिशन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 77,865 है.