carandbike logo

TVS एनटॉर्क 125 रेस XP भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 83,275

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS NTorq 125 Race XP Launched In India Priced At 83275 Rupees
TVS की स्कूटर को अब नए रंगों, दो राइडिंग मोड्स - रेस और स्ट्रीट के अलावा आधुनिक स्मार्टकनेक्ट कनेक्टिविटी प्लैटफॉर्म दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 7, 2021

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने एनटॉर्क 125 रेस XP लॉन्च कर दी है जो एनटॉर्क 125 स्कूटर का ताज़ा और बदला हुआ मॉडल है. TVS की सबसे महंगी स्कूटर को अब नए रंगों, दो राइडिंग मोड्स - रेस और स्ट्रीट के अलावा आधुनिक स्मार्टकनेक्ट कनेक्टिविटी प्लैटफॉर्म दिया गया है जो अब वॉइस असिस्ट फीचर के साथ आया है. वॉइस असिस्ट तकनीक के अंतर्गत राइडर अपनी आवाज़ के ज़रिए स्कूटर के कनेक्टिविटी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है. TVS स्मोर्टकनेक्ट ऐप को 15 वॉइस कमांड लेने के लिए प्रोग्राम किया गया है जिसमें नेविगेशन से लेकर राइडिंग मोड बदलने और बाकी की सेटिंग शामिल हैं. स्कूटर में यूज़र इंटरफेस भी बदल गया है और अब इसमें अलग-अलग लाइव डैशबोर्ड विकल्प चुने गए मोड्स के हिसाब से मिलेंगे.

    i7dd6cvsस्कूटर के साथ पहले जैसा 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है

    लॉन्च पर बात करते हुए TVS में कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉर्पोरेट ब्रांड की मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हल्दर ने कहा कि, “TVS एनटॉर्क 125 ने भारत में स्कूटर्स को लेकर उम्मीदों को बहुत बढ़ा दिया है. आकर्षक, दमदार और कनेक्टेड स्कूटर्स के दौर में एनटॉर्क दमदार विकल्प बनी हुई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम TVS एनटॉर्क रेस XP लॉन्च करते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह सेगमेंट में सबसे ज़्यादा ताकत, सेगमेंट में पहली बार मिले डुअल राइड मोड्स, बढ़ी हुई अधिकतम रफ्तार और दमदार ऐक्सेलरेशन के साथ आई है.”

    ये भी पढ़ें : TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पुणे में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.11 लाख

    gbfk5jb8स्कूटर को अब नए रंगों, दो राइडिंग मोड्स - रेस और स्ट्रीट दिए गए हैं

    TVS मोटर कंपनी ने एनटॉर्क 125 रेस XP के इंजन में भी गैस फ्लो डायनामिक्स और कंबशन प्रोसेस के ज़रिए बड़ा बदलाव किया है. स्कूटर के साथ पहले जैसा 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, लेकिन रेस XP में यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 10.06 बीएचपी ताकत और 5,500 आरपीएम पर 10.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह पहले के मुकाबले 0.81 बीएचपी अधिक है. एनटॉर्क रेस XP अब इकलौती ईंधन से चलने वाली स्कूटर है जिसके साथ वॉइस कमांड देने के अलावा इसकी ताकत 10 बीएचपी से ज़्यादा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल