carandbike logo

टू-व्हीलर की बिक्री जनवरी 2021: टीवीएस ने दर्ज की 31 प्रतिशत की बढ़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales January 2021: TVS Registers 31% Y-o-Y Sales Growth
टीवीएस ने जनवरी में 294,596 कुल दुपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जो एक साल पहले इसी महीने में बिके 220,439 वाहनों से 34 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 2, 2021

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने जनवरी 2021 के लिए आधिकारिक तौर पर बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है. कंपनी ने जनवरी 2021 में कुल 307,149 वाहनों को बेचा, जो 2020 में इसी महीने में बिके 234,920 वाहनों के मुकाबले 31 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि है. दिसंबर 2020 की तुलना में जिस दौरान ब्रांड की कुल बिक्री 272,084 वाहनों की थी, टीवीएस ने महीने-दर-महीने बिक्री में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. जवनरी में टीवीएस ने 294,596 कुल दुपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जो एक साल पहले इसी महीने में बिके 220,439 वाहनों से 34 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है.

    यह भी पढ़ें: TVS XL100 विनर एडिशन भारत में किया गया लॉन्च, कीमत ₹ 49,599

    vk6tjias

    मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 1,36,790 इकाइयों के साथ 45 प्रतिशत बढ़ी.

    जनवरी में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में कंपनी की 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जब पिछले साल बिके 163,007 वाहनों की तुलना में इस बार 205,216 इकाइयों की बिक्री की गई है. मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 1,36,790 इकाइयों के साथ 45 प्रतिशत बढ़ी, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 94,367 इकाइयाँ थीं. जनवरी 2021 में 98,319 स्कूटरों की बिक्री के साथ कंपनी ने जनवरी 2020 की तुलना में 36 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जब 72,383 स्कूटर बिके थे.

    j92ti5ts

    स्कूटरों की बिक्री में जनवरी 2020 की तुलना में 36 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

    जहां तक ​​निर्यात की बात है, तो कंपनी ने जनवरी 2020 में 70,784 भेजी गई इकाइयों की तुलना में जनवरी 2021 में कुल 100,926 इकाइयों का निर्यात किया, जिसमें 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. जनवरी 2020 में 57,432 इकाइयों की तुलना में दोपहिया वाहनों के निर्यात पिछले महीने 89,380 इकाइयों पर रहा, जिसमें 56 प्रतिशत की वृद्धि थी. टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा बेचे गए कुल तीन-पहिया वाहन जनवरी 2021 में 12,553 इकाई थे और जनवरी 2020 में 14,481 इकाई थे, यानि कंपनी ने 13.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल