carandbike logo

दोपहिया वाहनों की बिक्री मार्च 2024: होंडा ने 3.86 लाख वाहन की शानदार बिक्री दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales March 2024: Honda Registers Soaring Sale Of 3.86 Lakh Units
ब्रांड ने घरेलू के साथ-साथ निर्यात में भी पर्याप्त वृद्धि देखी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 4, 2024

हाइलाइट्स

    होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 में 48,93,522 वाहनों की कुल वार्षिक बिक्री के साथ सराहनीय रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें 12 प्रतिशत की मजबूत सकारात्मक वृद्धि हासिल की गई है. मार्च 24 की मासिक बिक्री के लिए, कुल बिक्री 3,86,455 वाहन थी, जिसमें से घरेलू बिक्री 3,58,151 वाहन और निर्यात 28,304 वाहनों का रहा.

     

    यह भी पढ़ें: भारत में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री का आंकड़ा 6 करोड़ के पार पहुंचा

    Honda SP 160 first look 12

    साल-दर-साल वृद्धि की बात करें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में 81 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की, जबकि निर्यात में आश्चर्यजनक 95 प्रतिशत की वृद्धि पर रहा. वित्त वर्ष 2023 की तुलना में, होंडा ने वित्त वर्ष 2024 में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

    Honda Shine 125 2

    वर्ष 2023-24 में होंडा ने अपने पोर्टफोलियो में पांच नए मॉडल जोड़े, जिनमें CB350, SP160, Dio 125, XL750 ट्रांसलैप और NX500 शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी ने एक्टिवा, SP125, हॉर्नेट 2.0, Dio 125, H’ness CB350 और CB350RS के खास वैरिएंट भी पेश किए.

     

    होंडा के मौजूदा दोपहिया पोर्टफोलियो में से, एक्टिवा 6जी ने सबसे अधिक बिक्री जारी रखी है, इसके बाद शाइन 125 ने अच्छे बिक्री आंकड़े हासिल किए हैं. होंडा के आगामी दोपहिया वाहनों की बात करें तो यह एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल होगा, यह देखते हुए कि अन्य प्रमुख दोपहिया ब्रांड और स्टार्ट-अप तेजी से बढ़ते ईवी सेगमेंट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा, होंडा कथित तौर पर CB350 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक एडवेंचर-सेंट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है और इसे CB350X कहा जा सकता है. अंत में, होंडा के क्षेत्र में प्रीमियम मोटरसाइकिलों की स्वस्थ मांग को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि अधिक अंतरराष्ट्रीय मॉडल भारतीय बाजारों में पहुंचेंगे.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल