carandbike logo

मार्च 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री: हीरो, टीवीएस, रॉयल एनफील्ड और सुजुकी की बिक्री बढ़ी, बजाज की बिक्री रही स्थिर

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales March 2025: Hero, TVS, Royal Enfield, Suzuki Witness Growth; Bajaj Sales Stable
अब तक भारतीय बाजार में सभी दोपहिया वाहन निर्माताओं ने साल-दर-साल वृद्धि देखी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 3, 2025

हाइलाइट्स

  • सुजुकी ने मार्च 2025 में करीब 1.26 लाख दोपहिया वाहन बेचे
  • हीरो ने पिछले महीने 5.49 लाख से ज़्यादा दोपहिया वाहन बेचे
  • बजाज ऑटो ने 3.69 लाख से ज़्यादा स्कूटर-मोटरसाइकिल बेचे

मार्च 2025 में भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसमें प्रमुख निर्माताओं ने मजबूत बिक्री के आंकड़े दर्ज किए. सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों ने साल-दर-साल उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, जबकि बजाज ऑटो ने स्थिर प्रदर्शन बनाए रखा.

 

यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री मार्च 2025: महिंद्रा, मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2025 में अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की, स्कोडा की बिक्री में भी दिखा जबरदस्त उछाल

 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया

Suzuki Burgman Street EX

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्च 2025 में 1,25,930 दोपहिया वाहनों की बिक्री के साथ अब तक का सबसे ज़्यादा मासिक बिक्री रिकॉर्ड बनाया. यह मार्च 2024 में बेची गई 1,03,669 वाहनों की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. घरेलू बिक्री 1,05,736 वाहनों तक पहुँच गई, जो पिछले वर्ष की 86,164 वाहनों से 23 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. इसके अलावा, निर्यात बढ़कर 20,194 दोपहिया हो गया, जो मार्च 2024 में दर्ज 17,505 दोपहिया से ज़्यादा है. ब्रांड नेवित्त वर्ष 2024-25 का समापन 12,56,161 दोपहिया वाहनों की अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा वार्षिक बिक्री के साथ किया, जो 11 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

 

हीरो मोटोकॉर्प

Hero Xtreme 160 R 2 V 2024 carandbike edited 3

हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2025 में 5,49,604 दोपहिया वाहन बेचकर अपनी वृद्धि जारी रखी, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. कंपनी ने निर्यात के मोर्चे पर भी अपना अब तक का सबसे अधिक मासिक डिस्पैच हासिल किया, जिसमें 39,518 दोपहिया वाहन शिप की गईं, जो मार्च 2024 की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि है. मोटरसाइकिल की बिक्री 5,06,641 यूनिट रही, जबकि स्कूटर की बिक्री 42,963 यूनिट रही. विडा इलेक्ट्रिक ब्रांड ने विडा V2 की 7,787 यूनिट की बिक्री की. हीरो की वित्त वर्ष 24-25 की बिक्री 5,899,187 यूनिट रही.

 

टीवीएस मोटर कंपनी

TVS Apache RTR 160 4 V 2

टीवीएस मोटर कंपनी ने बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, मार्च 2025 में 4,14,687 वाहनों की बिक्री हुई. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मार्च 2024 में 3,44,446 दोपहिया से बढ़कर 4,00,120 दोपहिया वाहन हो गई. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें 2,97,622 यूनिट्स की बिक्री हुई. मोटरसाइकिल की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,96,734 यूनिट्स हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 1,66,297 यूनिट्स तक पहुंच गई. वित्त वर्ष 2024-25 में, टीवीएस ने 47,44,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि है.

 

बजाज ऑटो

Bajaj Pulsar N125

मार्च 2025 में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 3,69,823 यूनिट रही, जिसमें कमर्शियल वाहन भी शामिल हैं. दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,15,732 यूनिट रही, जिसमें घरेलू बिक्री में 1,83,659 यूनिट और निर्यात में 1,32,073 यूनिट शामिल हैं. पिछले साल की तुलना में घरेलू बिक्री में काफी हद तक कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन निर्यात में मात्र 1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. बजाज ऑटो के लिए साल-दर-साल (YTD) आंकड़े 39,82,309 यूनिट तक पहुंच गए, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वित्त वर्ष 2024-25 में, बजाज ने कमर्शियल वाहनों और निर्यात सहित 46,50,966 यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की.

 

रॉयल एनफील्ड

Royal Enfield Bear 650 16


रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2025 में कुल 1,01,021 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. घरेलू बिक्री में 88,050 यूनिट्स की हिस्सेदारी रही, जो 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है, जबकि निर्यात 12,971 यूनिट्स रहा, जो मार्च 2024 की तुलना में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. ब्रांड की ईयर टू डेट बिक्री 10,09,900 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 10,09,900 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.

 

होंडा दोपहिया वाहन

honda unicorn bs 6 12 1582966072

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मार्च 2025 में कुल 4,27,448 दोपहिया वाहन बेचने में कामयाबी हासिल की. ​​यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. ब्रांड की घरेलू बिक्री 4,01,411 यूनिट्स रही, जबकि निर्यात में 26,037 यूनिट्स शामिल हैं. ब्रांड ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 58,31,104 यूनिट्स बेचीं, जो साल-दर-साल 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल