लॉगिन

ऑटो बिक्री मार्च 2025: महिंद्रा, मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2025 में अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की, स्कोडा की बिक्री में भी दिखा जबरदस्त उछाल

यहां मार्च 2025 और वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए कार निर्माताओं के बिक्री प्रदर्शन पर एक नज़र डाली गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति, महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2025 में अब तक की सर्वश्रेष्ठ घरेलू बिक्री दर्ज की
  • किआ ने वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले 4 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की
  • स्कोडा ने मार्च 2025 में 7,000 से अधिक कारों की अब तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री दर्ज की

वित्तीय वर्ष 2025 समाप्त होने को है. कई वाहन निर्माताओं के लिए, 2025 घरेलू बाजारों और/या निर्यात में बिक्री में वृद्धि के साथ विकास का वर्ष रहा. महिंद्रा और मारुति जैसे ब्रांडों के लिए, FY2025 बिक्री के मामले में उनका अब तक का सबसे अच्छा वित्तीय वर्ष रहा, जबकि किआ जैसे अन्य ब्रांडों ने भी बिक्री में सम्मानजनक वृद्धि के साथ FY का अंत किया. यहाँ मार्च 2025 और वित्तीय वर्ष 2025 के लिए कंपनियों की बिक्री संख्या पर एक नज़र डाली गई है.

 

मरुति सुजुकी

Maruti Suzuki Dzire Image 60

मारुति सुजुकी ने मार्च 2025 में घरेलू बाजार में बिक्री में मामूली कमी दर्ज की, जिसमें पिछले साल इसी महीने में बेची गई 1,61,304 कारों की तुलना में 1,60,016 कारें बिकीं. ऑल्टो, एस-प्रेसो, डिजायर, स्विफ्ट और बलेनो जैसे मॉडल वाले मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री एक साल पहले की तुलना में कम रहे, जो पिछले साल 81,673 कारों के मुकाबले 78,561 कारें हैं, हालांकि मिड-साइज़ सियाज़ की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछले साल 590 कारों से बढ़कर मार्च 2025 में 676 कारें हो गई. वैन की बिक्री भी साल-दर-साल कम रही, हालांकि यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में बिक्री एक साल पहले 58,436 वाहनों से बढ़कर 61,097 वाहन हो गई घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 1,50,743 वाहन रही - जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,52,718 वाहन थी. अन्य मूल उपकरण निर्माताओं को बिक्री 6,882 वाहन रही.

 

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2025 में महिंद्रा ने देखी अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री, 5.50 लाख से एसयूवी बेचीं

 

कुल मिलाकर, निर्यात सहित, कार निर्माता ने 1,92,984 वाहनों की बिक्री की सूचना दी - जो एक वर्ष पहले 1,87,196 वाहनों से अधिक है.

 

Maruti Suzuki Grand Vitara

वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो मिनी, कॉम्पैक्ट और मिड-साइज़ सेगमेंट की बिक्री पिछले साल के स्तर से नीचे रही, हालांकि यू.वी. की मजबूत मांग के कारण ब्रांड ने वित्त वर्ष 2025 में 17,60,767 यात्री वाहन बेचे - जो वित्त वर्ष 2024 में 17,59,881 यूनिट से अधिक है. अन्य ओ.ई.एम. को बिक्री भी वित्त वर्ष 2024 में 58,612 यूनिट से बढ़कर 1,06,422 यूनिट हो गई, जबकि निर्यात 2,83,067 यूनिट से बढ़कर 3,32,585 यूनिट हो गया. वित्त वर्ष के लिए कुल बिक्री 21,35,323 यूनिट से बढ़कर 22,34,266 यूनिट हो गई.

 

महिंद्रा

mahindra xuv700 bookings grow 40 percent after price cut for ax7 ax7 l variants carandbike 1

महिंद्रा ने मार्च 2025 में घरेलू बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. भारतीय एसयूवी निर्माता ने महीने का अंत घरेलू बाजार में 48,048 वाहनों की बिक्री के साथ किया, जो पिछले साल इसी महीने में 40,631 वाहनों से अधिक था.

 

"मार्च में, हमने कुल 48,048 एसयूवी बेचीं, जिसमें 18% की वृद्धि हुई और कुल 83894 वाहन बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 23% की वृद्धि है. हमने अपनी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी की डिलेवरी भी शुरू कर दी है, जहाँ हमें लगातार मजबूत मांग देखने को मिल रही है. साल का अंत बहुत ही सकारात्मक रहा, जब हमने पहली बार घरेलू बाजार में 5 लाख से अधिक एसयूवी बेचीं," महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा.

Mahindra BE 6e XEV 9e 2

वित्तीय वर्ष में संचयी बिक्री 5,51,487 वाहन रही - जो कंपनी के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री है और वित्त वर्ष 2024 में 4,59,864 वाहन से 20 प्रतिशत अधिक है. कार निर्माता ने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष में वाहन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

 

स्कोडा

Skoda Kylaq Web 32

स्कोडा ने मार्च 2025 में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की, जिसके साथ कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 को महीने में 7,422 कारों की बिक्री के साथ बंद कर दिया. कंपनी ने मासिक बिक्री में वृद्धि का श्रेय नई काइलाक के लॉन्च को दिया, जिसने ब्रांड को सबकॉम्पैक्ट बाजार में फिर से प्रवेश करने और भारत के लिए अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश किया. हालांकि, कार निर्माता ने वित्तीय वर्ष के लिए बिक्री संख्या साझा नहीं की है.

 

स्कोडा ने यह भी घोषणा की है कि वह मई के अंत तक सभी मौजूदा खुली बुकिंग को बंद करने के लिए काइलाक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का निर्माण बढ़ा रही है. कंपनी के पास वर्तमान में एसयूवी के लिए 15,000 से अधिक खुली बुकिंग हैं.

 

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स

MG windsor image 2

एमजी ने मार्च 2025 में 5,500 कारों की थोक बिक्री के साथ 9 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने कहा कि बिक्री का बड़ा हिस्सा उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज से आया, जिसमें कॉमेट, जेडएस ईवी और विंडसर की संयुक्त हिस्सेदारी सभी बेची गई कारों का 85 प्रतिशत हिस्सा थीं. एमजी ने यह भी कहा कि विंडसर ने इस महीने में अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री देखी, हालांकि कोई व्यक्तिगत आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए गए.

 

किआ

KIA Seltos facelift 28

किआ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 को 2,55,207 कारों की कुल बिक्री के साथ बंद किया - जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 4 प्रतिशत की वृद्धि है. वित्त वर्ष में निर्यात 26,892 कारों का रहा. मार्च महीने में बिक्री 25,525 कारों की रही - जो पिछले साल इसी महीने में दर्ज 21,400 कारों से 19.3 प्रतिशत अधिक है.

 

Kia Syros Image 34

किआ ने कहा कि सॉनेट इस महीने में उसका सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जिसकी बिक्री में लगभग 30% की हिस्सेदारी रही, उसके बाद सेल्टॉस और कारेंज की हिस्सेदारी क्रमशः 26% और 22% रही. वहीं, हाल ही में लॉन्च किए गए साइरोस की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रही. बाकी 2% में ब्रांड की प्रीमियम पेशकशें शामिल थीं, जैसे कि नई कार्निवल और EV6 आदि. किआ ने यह भी खुलासा किया कि फरवरी में लॉन्च होने के बाद से उसने भारत में साइरोस की 15,986 कारों बेची हैं.

 

टाटा मोटर्स

Tata Punch EV 1

टाटा ने वित्त वर्ष 2025 में कुल बिक्री में गिरावट के साथ समापन किया. कार निर्माता ने वित्त वर्ष 2025 में 5,56,263 यूनिट्स की कुल यात्री वाहन बिक्री की सूचना दी, जो वित्त वर्ष 2024 में 5,73,495 यूनिट्स से 3 प्रतिशत कम है. कुल ईवी बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 64,276 यूनिट रह गई.

 

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 5,53,585 वाहन रह गई, हालांकि निर्यात 5 प्रतिशत बढ़कर 2,678 वाहन हो गया. टाटा ने वित्त वर्ष 2024 में 5,70,955 वाहनों की घरेलू पीवी बिक्री और 2,540 वाहनों के निर्यात की सूचना दी थी.

Tata Safari Mileage Test 2

मार्च 2025 की बात करें तो टाटा ने घरेलू बिक्री में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें 51,616 यूनिट्स की बिक्री हुई है - जो पिछले साल 50,110 यूनिट्स से अधिक है। इस महीने में निर्यात 37 प्रतिशत बढ़कर 256 यूनिट्स हो गया, जबकि कुल ईवी बिक्री (घरेलू + निर्यात) पिछले साल के 6,738 यूनिट्स से 21 प्रतिशत घटकर 5,353 यूनिट्स रह गई.

 

ह्यून्दे

Hyundai Creta long term 24

ह्यून्दे ने वित्त वर्ष 2025 में घरेलू बाजार में 5,98,666 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी के बाद देश में दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड के रूप में अपनी जगह बनाए रखी. हालांकि, बिक्री संख्या वित्त वर्ष 2024 की तुलना में कम थी, जहां कार निर्माता ने 6,14,721 कारों की कुल घरेलू बिक्री की सूचना दी थी. पिछले साल 1,63,155 कारों की तुलना में देश से बाहर भेजे गए 1,63,386 कारों पर निर्यात अपेक्षाकृत स्थिर रहा. वित्त वर्ष 2025 के लिए कुल बिक्री 7,62,052 वाहन रही - जो पिछले साल 7,77,876 वाहन थी.

 

मार्च 2025 के महीने में ह्यून्दे ने 51,820 यूनिट की घरेलू बिक्री की सूचना दी, जो पिछले साल इसी महीने में 53,001 यूनिट से कम है. हालांकि, निर्यात मार्च 2024 में 12,600 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 15,500 यूनिट हो गया.


ह्यून्दे ने कहा कि उसे अपनी एसयूवी रेंज की मजबूत मांग देखने को मिल रही है, जो वित्त वर्ष 2025 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री का 68.5 प्रतिशत हिस्सा होगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें