carandbike logo

EICMA 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत के लिए तैयार अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमेटिव

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ultraviolette All Set To Make Its International Debut At EICMA 2023
अल्ट्रावॉयलेट EICMA 2023 में अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआत करेगा और अपने हाई-एंड इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म को भी पेश करेगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 31, 2023

हाइलाइट्स

    भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप, अल्ट्रावॉयलेट ने घोषणा की है कि वह आने वाले EICMA 2023 ट्रेड शो में अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआत करेगा, जो 7 नवंबर से 12 नवंबर, 2023 तक मिलान, इटली में होगा. अल्ट्रावॉयलेट अपने फ्यूचरिस्टिक ज़ोन में यूवी स्पेस स्टेशन में एक प्रोडक्ट शोकेस करेगा, जिसमें कई मोटरसाइकिलें, तकनीक का प्रदर्शन और व्यापारिक बिक्री की सुविधा होगी.

     

    यह भी पढ़ें: बाइक के नाम को लेकर आमने-सामने आए हीरो मोटोकॉर्प और अल्ट्रावॉयलेट, 7 नवंबर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

    Ultraviolette F77 Camouflage 2022 08 16 T16 14 33 828 Z

    अल्ट्रावॉयलेट यूरोपीय बाजार में अपनी शुरुआत के साथ इंटरनेशनल F77 को पेश करेगा. F77 को स्वदेशी रूप से डिजाइन और तैयार की गई है और कंपनी की योजना इसके निर्माण के पहले वर्ष के भीतर ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च करने की है.

    Ultraviolette F77 record ride

    यूवी स्पेस स्टेशन 2023 ईआईसीएमए में विजिटर्स को एक बड़े स्तर पर अच्छा अनुभव देगा, जो ब्रांड की दूरंदेशी दृष्टि और इसके एयरोस्पेस-आधारित डिजाइन दर्शन को समाहित करता है. अल्ट्रावॉयलेट का लक्ष्य अपनी डिजाइन और विकास विशेषज्ञता का प्रदर्शन करना और इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों में अग्रणी के रूप में ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाना है.

     

    अल्ट्रावॉयलेट EICMA 2023 में हॉल 22P, स्टैंड Q20 में मौजूद रहेगा. कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 8 नवंबर को दोपहर 3:40 बजे (CST) / शाम 7:10 बजे (IST) निर्धारित है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल