carandbike logo

जल्द आने वाली स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टैस्टिंग के दौरान देखी गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Upcoming Skoda Subcompact SUV Spotted Testing
2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को परीक्षण के दौरान देखा गया है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 7, 2024

हाइलाइट्स

  • स्कोडा सब-4-मीटर एसयूवी मार्च 2025 तक लॉन्च होगी
  • इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है
  • सबसे किफायती स्कोडा एसयूवी की कीमतें रु 7.50 लाख से शुरू हो सकती हैं

स्कोडा ऑटो इंडिया एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में अपना सबसे किफायती मॉडल बाजार में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपनी योजनाओं का खुलासा किया था और बताया था कि यह मॉडल 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगा. अब कार को परीक्षण के दौरान देखा गया है, जिससे हमें इस मॉडल की झलक मिलती है.
 

Upcoming Skoda Subcompact SUV Spotted Testing 3

वाहन के कैबिन को भी देखा जा सकता है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.

 

स्कोडा सब-4-मीटर एसयूवी कुशक और स्लाविया के साथ साझा किए गए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी होगी. देखी गई कार को एक बॉक्सी प्रोफ़ाइल मिलती है, जबकि कंपनी की जानी मानी बटरफ्लाई ग्रिल भी कवर के नीचे दिखाई देती है. वाहन के कैबिन को भी देखा जा सकता है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.
 

यह भी पढ़ें: स्कोडा सुपर्ब भारत में रु 54 लाख में दोबारा लॉन्च, केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध
 

स्कोडा इन नई एसयूवी में कुशक से 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह देखना बाकी है कि क्या स्कोडा टर्बो इंजन को एकमात्र इंजन विकल्प के रूप में पेश करेगी. नई सबकॉम्पैक्ट पेशकश स्कोडा-वीडब्ल्यू के चाकन प्लांट में बनाई जाएगी 
 

सूत्र
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल