carandbike logo

नई BMW G 310 R और G 310 GS Rs. 4,500 की शुरुआती ईएमआई के साथ उपलब्ध होंगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Updated BMW G 310 R, G 310 GS Will Be Available With Starting EMIs Of ₹ 4,500
बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने बताया की है कि बीएस 6 जी 310 आर और जी 310 जीएस रु 4,500 की कम ईएमआई के साथ बिक्री पर जाएंगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 14, 2020

हाइलाइट्स

    नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक्स की जल्द ही भारत में लॉन्च होने की संभावना है. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने कहा है कि दोनो 310 बाइक्स के बीएस 6 मॉडल रु 4,500 की शुरुआती ईएमआई के साथ बिक्री पर जाएंगे. हाालंकि मोटरसाइकिलों के लॉन्च की तारीख़ अभी तक सामने नहीं आई है. इच्छुक ग्राहक या तो ऑनलाइन या बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर देश में कहीं भी रु 50,000 की टोकन राशि का भुगतान करके मोटरसाइकिल को बुक कर सकते हैं. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि डीलरशिप बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी. दोनों मॉडल्स में BS6 इंजन के अलावा कई डिज़ाइन बदलाव भी मिल सकते हैं.

    fdr3blok

    इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन या डीलरशिप पर रु 50,000 का भुगतान करके मोटरसाइकिल को बुक कर सकते हैं.

    BMW मोटरराड जी 310 आर और जी 310 जीएस की भारत में लगातार टेस्टिंग कर रही है जिसमें से जी 310 जीएस की टेस्टिंग के जासूसी तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाई दी हैं. बाइक्स नई एलईडी हैडलाइट्स और दोबारा डिज़ाइन किए गए हैडलैंप क्लस्टर के साथ आएंगी और इनका एग्ज़्हॉस्ट भी बदला हुआ है. ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए मोटरसाइकिल के साथ नए कलर्स और नए ग्राफिक्स भी दिए जाने का अनुमान है. हमारा मानना है कि BMW दोनों बाइक्स के साथ नया इंस्ट्रुमेंट कंसोल देगी जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगी.

    यह भी पढ़ें: BS6 BMW G 310 R और G 310 GS की आधिकारिक बुकिंग हुई शुरू

    5nhph0e8

    दोनो बाइक्स को भारत में लगातार टेस्टिंग करते वक़्त देखा गया है.

    इंजन की बात करें तो कंपनी इन दोनों बाइक्स के साथ पहले जैसा 313 सीसी का इंजन देगी. बीएस4 मॉडल में ये इंजन 34 बीएचपी पावर और 28 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता था. BMW जी 310 आर और जी 310 जीएस के पिछले मॉडल की कीमत रु 2.99 लाख और रु 3.49 लाख और अनुमान है कि इसके मुकाबले नए मॉडल की कीमत थोड़ी ज़्यादा होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल