carandbike logo

जुलाई 2020 में वाहनों के रेजिस्ट्रेशन में जून के मुकाबले 16 % की बढ़त, जुलाई 2019 से 36 % कम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Vehicle Registration In July 2020 Saw A 16 Per Cent Jump From June, But 36 Per Cent Lower Than July 2019
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, जुलाई में देश में कुल 11,42,633 वाहन रेजिस्टर हुए, जो जून में पंजीकृत 9,84,395 इकाइयों से थोड़ा ही ज़्यादा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2020

हाइलाइट्स

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने जुलाई 2020 के महीने के लिए मासिक वाहन पंजीकरण डेटा जारी किया है. जून 2020 की तुलना में जब देश भर में लॉकडाउन के दौरान लागू किए गए नियमों में छूट के कारण एक बड़ी छलांग देखी गई थी, इस महीने की बढ़त काफी कम है. देश में जून में कुल 9,84,395 वाहन पंजीकृत किए गए थे, जो जुलाई में पंजीकृत 11,42,633 इकाइयों से करीब 16 % ही कम है. हालांकि जुलाई 2019 की तुलना में, जब कुल 17,92,879 वाहन पंजीकृत किए गए थे, यह 36 % कम है.

    f929upb8

    FADA ने वित्त वर्ष 20-21 में विभिन्न क्षेत्रों में 15% से 35% तक की गिरावट की भविष्यवाणी की है.

    जून में पंजीकृत 1,26,417 कारों की तुलना में जुलाई में कुल 1,57,373 कारें रेजिस्टर हुईं, जो कि 24 % से आसपास की वृद्धि है. हालांकि, जुलाई 2019 में 2,10,377 कारें पंजीकृत हुईं थी, जिसका मतलब है कि साल-दर-साल 25 % की गिरावट. जून 2020 में 7,90,118 दोपहिया वाहनों का पंजीकरण किया गया, जो जुलाई में 8,74,638 तक पहुंच गया, यानि 10 % की छोटी बढ़त. लेकिन यह अभी भी जुलाई 2019 में पंजीकृत 13,98,702 दोपहिया वाहनों की तुलना में काफी कम है, जिसके परिणामस्वरूप 37 % की नकारात्मक वृद्धि हुई है.

    यह भी पढ़ें: BS4 वाहनों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक आगे बढ़ाई

    gbecieag

    जुलाई 2020 में 8,74,638 दोपहिया वाहन रेजिस्टर हुए, यह जुलाई 2019 की तुलना में 41% कम है

    द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, "वर्तमान बाज़ार की स्थिति अभी भी अखिल भारतीय स्तर पर वास्तविक मांग की स्थिति का संकेत नहीं है और पिछले वर्ष के कम आधार के बावजूद बिक्री में भारी कमी आई है. हालांकि ग्रामीण बाज़ार में मज़बूत बढ़ोतरी का प्रदर्शन जारी है क्योंकि मॉनसून अपना अच्छा दौर जारी रखे हुए है. ट्रैक्टर, छोटे कमर्शल वाहन और मोटरसाइकिल की बिक्री अच्छी ख़बर लेकर आ रही है."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल