लॉगिन

भारत में लॉन्च हुई नई फोक्सवैगन वर्टुस सेडान,इन कारों से है मुकाबला

नई फोक्सवैगन वर्टुस स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और ह्यून्दे वरना को टक्कर देती है, और यहां बताया गया है कि कीमत के मामले में यह कैसी प्रतिस्पर्धा करती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 9, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बहुप्रतीक्षित फोक्सवैगन वर्टुस को आखिरकार भारत में रु.11.22 लाख से शुरू होने वाली एक्स-शोरूम कीमतों के साथ लॉन्च किया गया है. नई फोक्सवैगन वर्टुस को चार वेरिएंट कम्फर्टलाइन,हाईलाइन और टॉपलाइन में पेश किया गया है जो कि छोटे 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जबकि 1.5-लीटर, टीएसआई टर्बो पेट्रोल मोटर सिंगल रेंज-टॉपिंग जीटी लाइन ट्रिम में पेश की गई है. नई फोक्सवैगन वर्टुस, स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज,होंडा सिटी और ह्यून्दे वरना को टक्कर देती है,हमने अपने इस लेख के जरिये आपको यहां बताएंगे कि मूल्य निर्धारण के मामले में यह प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कैसी है.

    फोक्सवैगन वर्टुस 1.0 टर्बो स्कोडा स्लाविया 1.0 टर्बो ह्यून्दे वरना 1.0 टर्बो
    ₹ 11.22 लाख - ₹ 15.72 लाख ₹ 10.99 लाख - ₹ 15.79 साख ₹ 14.36 लाख

    फोक्सवैगन वर्टुस 1.0 टीएसआई का बेस वेरिएंट इस तुलना में सबसे महंगा मॉडल है जो स्कोडा स्लाविया के बेस ट्रिम से रु.23,000 अधिक महंगा है. ये कहा गया कि, रेंज-टॉपिंग ट्रिम स्कोडा स्लाविया के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत को रु.7000 से कम कर देता है, जबकि यह ह्यून्दे वरना 1.0 जीडीआई टर्बो की तुलना में ₹ 1.36 लाख अधिक महंगी है जिसे एक पूरी तरह से फीचर लोडेड ट्रिम में पेश किया जाता है.

    फोक्सवैगन वर्टुस 1.5 टर्बो स्कोडा स्लाविया 1.5 टर्बो मारुति सुजुकी सियाज़ 1.5 NA होंडा सिटी 1.5 NA ह्युन्दे वरना 1.5 NA
    ₹ 17.91 लाख ₹ 16.79 लाख - ₹ 18.39 लाख ₹ 8.99 लाख - ₹ 11.98 लाख ₹ 11.46 लाख - ₹ 15.21 लाख ( रु 19.50 लाख e:HEV) ₹ 9.41 लाख - ₹ 14.31 लाख

    फोक्सवैगन वर्टुस 1.5 टीएसआई को सिंगल रेंज-टॉपिंग जीटी लाइन वेरिएंट में पेश कर रही है जो स्कोडा स्लाविया के टॉप-एंड वेरिएंट से रु. 48,000 सस्ता है.वर्टुस का 1.5 TSI नैचुरिली एस्पिरेटेड 1.5 मॉडल की तुलना में काफी अधिक महंगा है. यह टॉप-एंड मारुति सुजुकी सियाज की तुलना में ₹ 5.93 लाख अधिक महंगी है, टॉप-एंड होंडा सिटी की तुलना में 2.7 लाख अधिक महंगी है और टॉप-ऑफ-द-लाइन ह्यून्दे वरना की तुलना में 3.6 लाख महंगी है. हालांकि, होंडा सिटी ई: एचईवी हाइब्रिड सेडान यहां का सबसे महंगा मॉडल है और फोक्सवैगन वर्टुस से यह  रु.1.59 लाख अधिक महंगा है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें