carandbike logo

डीलरशिप मीट पर दिखी येज़्दी रोडकिंग, जुलाई 2024 में होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yezdi Roadking Spotted At A Dealership Meet ; Launch In July 2024
जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स अपने Yezdi पोर्टफोलियो को नई रोडकिंग के साथ अपडेट करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2024

हाइलाइट्स

  • येज्दी रोडकिंग को केरल में एक इवेंट के दौरान देखा गया
  • नई येज़्दी रोडकिंग स्क्रैम्बलर का रोड-बायस्ड मॉडल है
  • नए अलॉय व्हील, सिंगल एग्जॉस्ट, नए रंग और नई सीट मिली

ये येज्दी स्क्रैंबलर कुछ सालों से मौजूद है और सोशल मीडिया पर एक रील सामने आई है, जिसमें मोटरसाइकिल को महत्वपूर्ण बदलाव मिलते हुए दिखाया गया है. इस बाइक को केरल के त्रिशूर में जावा येज़्दी इवेंट में पेश किया गया था. लेकिन हमें लगता है कि यह मोटरसाइकिल येज्दी रोडकिंग हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें: जावा 350 को कंपनी ने महिंद्रा ब्लूज़ फेस्टिवल में एक नये नीले रंग में पेश किया

 

रील में दिखाई गई येज्दी मॉडल में एक नई 'लाल' पेंट स्कीम दिखाई दे रही है, जो कि कंपनी द्वारा अभी पेश किया जाने वाला रंग नहीं है. उम्मीद है कि येज्दी ऐसी और नई रंग योजनाएं पेश करेगी. इसके अलावा, मोटरसाइकिल को अलॉय व्हील पर पिरेली रबर देखी जाती है. मौजूदा मॉडल में केवल स्पोक व्हील मिलते हैं. फ्लैट सिंगल-पीस सीट होने के कारण मोटरसाइकिल की सीट भी अलग है. मौजूदा मॉडल में रिब्ड सिंगल-पीस सीट मिलती है.

New Yezdi Scrambler 2

नई येज़्दी रोडकिंग पर ध्यान देने योग्य अन्य महत्वपूर्ण खासियतें यह है कि स्क्रैम्बलर/एडीवी चोंच को नियमित मडगार्ड से बदल दिया गया है और रियर फेंडर भी अलग दिखता है और, मौजूदा येज्दी स्क्रैंबलर में डुअल एग्जॉस्ट मिलता है, जबकि यहां दिखाए गए में दायीं तरफ सिंगल एग्जॉस्ट मिलता है. इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक भी नया है, जिसका आकार थोड़ा अलग है.

 

यहां दिखाई गई मोटरसाइकिल में पीछे की तरफ एक मोनोशॉक मिलता है, जबकि मौजूदा स्क्रैम्बलर में पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. ऑफ-सेट सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पॉड के बजाय, अपडेटेड मॉडल में ट्विन-पॉड सेटअप मिलता है.

क्या इंजन और खासियतों में भी बदलाव होगा, यह देखा जाना बाकी है, लेकिन स्क्रैम्बलर चोंच को हटाने के साथ-साथ अलॉय व्हील और सिंगल एग्जॉस्ट के कारण वजन में थोड़ी कमी की उम्मीद है. मौजूदा बाइक का वजन 192 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 12.5 लीटर है. वर्तमान में, येज्दी स्क्रैंबलर में 334 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 29.36 बीएचपी की ताकत और 28.21 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. उम्मीद है कि यही इंजन रोडकिंग में भी इस्तेमाल किया जाएगा.

 

वर्तमान में येज्दी स्क्रैंबलर की कीमत रु.2.10 लाख से रु.2.16 लाख (एक्स-शोरूम) है. उम्मीद है कि रोडकिंग को थोड़ी कम महंगी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल