लॉगिन

ये हैं मार्च 2016 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें

एक नज़र डालते हैं मार्च 2016 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों पर।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 11, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मार्च का महीना वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होता है ऐसे में आमतौर पर कार बाज़ार में हर बार गिरावट देखने को मिलती है। हालांकि, इसके बावजूद कई कार कंपनियों के प्रोडक्ट्स ने मार्च महीने में भी अच्छा कारोबार किया है। कई मशहूर मॉडल ने बाज़ार में अपनी पकड़ बनाए रखी। आइए, एक नज़र डालते हैं मार्च 2016 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों पर। क नज़र डालते हैं मार्च 2016 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों पर।

    मारुति सुजुकी अल्टो
     
    मारुति सजुकी अल्टो

    बाज़ार में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के बावजूद मारुति सुजुकी अल्टो लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। मार्च 2016 में इस कार के 22,101 यूनिट बिके। फरवरी 2016 के मुकाबले मार्च के महीने में इस कार की बिक्री में 4 फीसदी का इज़ाफा हुआ है।


    मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट)
    मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

    इस लिस्ट के दूसरे पायदान पर भी मारुति सुजुकी का ही जलवा है जिसपर सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ने कब्जा जमाया है। मार्च 2016 में इस कार के 17,796 यूनिट बिके। अब इस कार डीज़ल वेरिएंट एएमटी (ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) से लैस हो चुका है जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं।


    मारुति सुजुकी वैगनआर
     
    मारुति सुजुकी वैगनआर


    तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी वैगनआर ने अपना कब्जा जमाया है। मार्च 2016 में इस मशहूर कार के 14,577 यूनिट बिके। इस बार इस कार की बिक्री में 2.59 फीसदी का उछाल देखा गया है और वैगनआर ने स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया है। मार्च 2016 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 14,524 यूनिट बिके। फरवरी 2016 की तुलना में मार्च 2016 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में 6.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


    रेनो क्विड
     
    रेनो क्विड

    इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा रेनो क्विड का है। इस कार की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। मार्च 2016 में रेनो क्विड के 9,743 यूनिट बिके। रेनो क्विड ने इस बार ह्युंडई ग्रैंड आई10 को पीछे छोड़ दिया है। लॉन्च के बाद से अब तक रेनो क्विड के 41,250 यूनिट बिके हैं। जल्द ही रेनो क्विड के दो नए वेरिएंट भी लॉन्च होने वाले हैं।


    ह्युंडई ग्रैंड आई10

    छठे पायदान पर ह्युंडई ग्रैंड आई10 है जिसके 9,544 यूनिट बिके। इस कार की बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सातवें और नौवें पायदान पर एक बार फिर मारुति सुजुकी की एंट्री हुई है। इस लिस्ट में सातवें पायदान पर मारुति सुजुकी सेलेरियो है जिसके 8,859 यूनिट बिके। वहीं नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही जिसके 6,236 यूनिट बिके। सेलेरियो की बिक्री में 72 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया वहीं, बलेनो की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

    ह्युंडई एलीट आई20

    प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ह्युंडई एलीट आई20 का जलवा अभी भी बरकरार है। मार्च 2016 में इस कार के 8,713 यूनिट बिके। लेकिन, फरवरी 2016 की तुलना में कार की बिक्री में 14.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर होंडा की मशहूर कार सिटी का नाम है। मार्च 2016 में होंडा सिटी के 5,662 यूनिट बिके। इन दिनों होंडा सिटी का जबरदस्त मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़ से चल रहा है। सियाज़ की बिक्री में भी अच्छा-खासा उछाल देखा जा रहा है।


    मार्च 2016 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट:

    1. मारुति सुजुकी अल्टो - 22,101 यूनिट
    2. मारुति सुजुकी डिजायर - 17,796 यूनिट
    3. मारुति सुजुकी वैगनआर - 14,577 यूनिट
    4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 14,524 यूनिट
    5. रेनो क्विड - 9,743 यूनिट
    6. ह्युंडई गैंड आई10 - 9,544 यूनिट
    7. मारुति सुजुकी सेलेरियो - 8,859 यूनिट
    8. ह्युंडई एलीट आई20 - 8,713 यूनिट
    9. मारुति सुजुकी बलेनो - 6,236 यूनिट
    10. होंडा सिटी - 5,662 यूनिट
    Calendar-icon

    Last Updated on April 11, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें