ऑडी ने लॉन्च की Q3, कीमत 34.2 लाख रुपये से शुरू
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने क्यू-थ्री स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन के एडवांस वर्जन को भारत में लॉन्च किया जिसकी (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) 34.2 लाख रुपये से शुरू होती है.
हाइलाइट्स
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने क्यू-थ्री स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन के एडवांस वर्जन को भारत में लॉन्च किया जिसकी (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) 34.2 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह इस वर्ष ए3 केब्रियोलेट फेसलिफ्ट और न्यू जेनरेशन ए4 डीजल के बाद ऑडी का तीसरा लॉन्च है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस लोकप्रिय मॉडल को नयी सुविधाओं और नये इंजन के विकल्प के साथ उन्नत किया गया है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि बाजार तेजी से उभर रहा है और हम निरंतर ऑडी क्यू-थ्री को उन्नत करते हुए इसकी अपील बढ़ा रहे हैं और इसे अपने ग्राहकों के लिए अधिक प्रासंगिक बना रहे हैं.
नये ऑडी क्यू-थ्री 2.0 टीडीआई एफडब्ल्यूडी की कीमत 34.2 लाख रुपये से शुरू होती है और नये ऑडी क्यू-थ्री 2.0 टीडीआई क्वात्रो की कीमत 37.2 लाख रुपये (एक्स शो-रूम कीमत) है.
यह इस वर्ष ए3 केब्रियोलेट फेसलिफ्ट और न्यू जेनरेशन ए4 डीजल के बाद ऑडी का तीसरा लॉन्च है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस लोकप्रिय मॉडल को नयी सुविधाओं और नये इंजन के विकल्प के साथ उन्नत किया गया है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि बाजार तेजी से उभर रहा है और हम निरंतर ऑडी क्यू-थ्री को उन्नत करते हुए इसकी अपील बढ़ा रहे हैं और इसे अपने ग्राहकों के लिए अधिक प्रासंगिक बना रहे हैं.
नये ऑडी क्यू-थ्री 2.0 टीडीआई एफडब्ल्यूडी की कीमत 34.2 लाख रुपये से शुरू होती है और नये ऑडी क्यू-थ्री 2.0 टीडीआई क्वात्रो की कीमत 37.2 लाख रुपये (एक्स शो-रूम कीमत) है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.