carandbike logo

2017 केटीएम ड्यूक की पहली तस्वीर लीक हुई, बाइक में किए गए हैं कई बदलाव

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2017 KTM Duke 390 Spotted Undisguised; Reveals Major Changes
केटीएम ड्यूक 390 के नेक्स्ट-जेनेरेशन अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी। लेकिन, इस बाइक के परफॉरमेंस मॉडल की तस्वीर लीक हो गई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 13, 2016

हाइलाइट्स

    केटीएम ड्यूक 390 के नेक्स्ट-जेनेरेशन अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी। लेकिन, इस बाइक के परफॉरमेंस मॉडल की तस्वीर लीक हो गई है। 2017 केटीएम ड्यूक 390 की ये तस्वीर यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरे में कैद हुई हैं।

    केटीएम ड्यूक 390 के नए मॉडल में कई बदलाव नज़र आ रहे हैं। बाइक की स्टाइलिंग में काफी बदलाव किया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक को बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा हेडलाइट क्लस्टर में भी बदलाव किए गए हैं।
     
    2017 ktm duke 390 678x352


    नए केटीएम ड्यूक 390 में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया स्विचगियर, डीआरएल और एलईडी इंडिकेटर लगाया गया है। बाइक में सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो अच्छा पावर और टॉर्क देता है। बताया जा रहा है कि इस बाइक के इंजन को भी पहले की तुलना में थोड़ा स्मूथ बनाया गया है ताकि ज्यादा वाइब्रेशन ना हो। नई ड्यूक 390 में पहले से बेहतर कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है।


    बाइक में WP का मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एबीएस और स्लिपर क्लच लगाया गया है। इस बाइक को मिलान में जल्द होने वाले ऑटो शो में आधिकारिक तौर पर शोकेस किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी निकलकर सामने आएगी।
    Calendar-icon

    Last Updated on June 13, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय केटीएम मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल